Stock markets : भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का समापन मजबूती के साथ किया। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के कारण सप्ताह के मध्य में काफी वोलैटिलिटी रही। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रोजेक्ट फाइनेंशिंग मानकों में ढील दिए जाने से फाइनेंशियल शेयरों को सपोर्ट मिला। आरबीआई के निरंतर नरम रुख और महंगाई में नरमी से पॉलिसी रेट में और कटौती की संभावना बढ़ गई है। बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58 फीसदी उछलकर 82,408.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 393.8 अंक या 1.59 फीसदी बढ़कर 25,112.40 पर बंद हुआ।