Santosh Meena,Swastika Investmart
Santosh Meena,Swastika Investmart
18 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच अगले हफ्ते भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की आशंका है। रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव को लेकर अभी कोई साफ पिक्चर नजर नहीं आ रही है । ऐसे में बाजार में इस मुद्दे से जुड़ी हर पल आ रही खबरों पर अपना रिएक्शन दे रहा है। ऐसे में आगे आने वाले हफ्ते में भी जियोपॉलिटिकल मुद्दे ही बाजार पर छाये रहेंगे।
भारतीय बाजार के लिए सिर्फ एक अच्छी बात यह है कि बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में उबाल नहीं आया है। इसकी वजह यह उम्मीद है कि जल्द ही ईरान के साथ कोई न्यूक्लियर डील हो सकती है जिससे भविष्य में ईरान की तरफ से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ती नजर आ सकती है।
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली के मोड में हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। डेरिवेटिव आंकड़ों से भी बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है क्योंकि एफआईआईआई इंडेक्स फ्यूचर और स्टॉक फ्यूचर में खरीदारी कर रहे हैं। जिसके चलते इंडेक्स फ्यूचर में एफआईआई के लॉन्ग एक्सपोजर में 60 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पुट कॉल रेश्यो 1.1 के स्तर पर नजर आ रहा है जो बाजार के लिए न्यूट्रल है।
अगर हम ओपन इंटरेस्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो इससे इस बात का कोई साफ संकेत नहीं मिलता है कि इंडेक्स ऑप्शन में एफआईआई की पोजिशन क्या है?
टेक्निकली निफ्टी ने 200-DMA का लेवल छू लिया है और इसके आसपास ही इसने सपोर्ट भी लिया है। फिर इसके बाद इसमें स्मार्ट पुलबैक देखने को मिला है। हालांकि 17400-17600 पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। यह जोन निफ्टी के लिए 20,50 और 100-DMA का क्लस्टर भी है।
अगर निफ्टी 17400-17600 का सप्लाई जोन पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 18000-18300 का लेवल देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 17100 पर इमीडिएट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो इसमें 16850-16800 का स्तर देखने को मिल सकता है।
Bank Nifty भी काफी वौलेटाइल नजर आ रहा है। 38000-38500 के स्तर पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ 37250 जो इसका 50-DMA भी है, एक इमीडिएट सपोर्ट लेवल है। उसके बाद इसके लिए 36500 पर अगला सपोर्ट है जो इसका 200-DMA भी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।