Get App

बाजार में आगे भी जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, नतीजों का मौसम खत्म होने के साथ विदेशी धुन पर नाचेगा देसी बाजार

Bank Nifty भी काफी वौलेटाइल नजर आ रहा है। 38000-38500 के स्तर पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2022 पर 1:19 PM
बाजार में आगे भी जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, नतीजों का मौसम खत्म होने के साथ विदेशी धुन पर नाचेगा देसी बाजार
भारतीय बाजार के लिए सिर्फ एक अच्छी बात यह है कि बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में उबाल नहीं आया है

Santosh Meena,Swastika Investmart

18 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच अगले हफ्ते भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की आशंका है। रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव को लेकर अभी कोई साफ पिक्चर नजर नहीं आ रही है । ऐसे में बाजार में इस मुद्दे से जुड़ी हर पल आ रही खबरों पर अपना रिएक्शन दे रहा है। ऐसे में आगे आने वाले हफ्ते में भी जियोपॉलिटिकल मुद्दे ही बाजार पर छाये रहेंगे।

भारतीय बाजार के लिए सिर्फ एक अच्छी बात यह है कि बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में उबाल नहीं आया है। इसकी वजह यह उम्मीद है कि जल्द ही ईरान के साथ कोई न्यूक्लियर डील हो सकती है जिससे भविष्य में ईरान की तरफ से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ती नजर आ सकती है।

इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली के मोड में हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। डेरिवेटिव आंकड़ों से भी बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है क्योंकि एफआईआईआई इंडेक्स फ्यूचर और स्टॉक फ्यूचर में खरीदारी कर रहे हैं। जिसके चलते इंडेक्स फ्यूचर में एफआईआई के लॉन्ग एक्सपोजर में 60 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पुट कॉल रेश्यो 1.1 के स्तर पर नजर आ रहा है जो बाजार के लिए न्यूट्रल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें