Maruti Suzuki Q2 Results: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी के लिए सितंबर तिमाही काफी फीकी रही। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17 फीसदी तो गिरा ही, इस दौरान रेवेन्यू भी लगभग फ्लैट रहा। इस शानदार नतीजे ने शेयरों को तगड़ा झटका दिया और धड़ाम से गिर गया। आज BSE पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ 11014.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 6.43 फीसदी टूटकर 10744.10 रुपये के भाव तक आ गया था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है जिसकी प्रभावी तारीख 1 अप्रैल 2025 तय की गई है।
