Get App

Maruti Suzuki: अच्छे सेल्स आंकड़ों से शेयर 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज भी बुलिश, मैनेजमेंट से जानें आगे के लिए क्या है ग्रोथ प्लान

पार्थो बनर्जी ने कहा कि दिसंबर महीने में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। CY2024 में 17,90,870 गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की है। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में सभी सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन रहा जबकि स्विफ्ट, BALENO, WAGON R का बेहतरी प्रदर्शन रहा। दिसंबर में SUV में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिली।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 11:26 AM
Maruti Suzuki: अच्छे सेल्स आंकड़ों से शेयर 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज भी बुलिश, मैनेजमेंट से जानें आगे के लिए क्या है ग्रोथ प्लान
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13,500 रुपये का टारगेट तय किया है।

Maruti Suzuki Share price:  दिसंबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन और सेल्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। उत्पादन 30% बढ़कर 1 लाख 60 हजार यूनिट के करीब पहुंच चुका है।वही दिसंबर की कुल बिक्री में भी करीब 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 11 बजे के आसपास एनएसई पर Maruti Suzuki का शेयर 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ 11518.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी के बिक्री, EV प्लान और विस्तार योजनाओं पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कंपनी के सीनियर ED पार्थो बनर्जी ने कहा कि दिसंबर महीने में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। CY2024 में 17,90,870 गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की है। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में सभी सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन रहा जबकि स्विफ्ट, BALENO, WAGON R का बेहतरी प्रदर्शन रहा। दिसंबर में SUV में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिली।

छोटी कारों और hatchback सेगमेंट पर बात करते हुए पार्थो बनर्जी ने कहा कि सरकारी नॉर्म की वजह से पिछले 5-6 साल में कीमतें बढ़ी है। जिस तेजी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ी हैं लोगों आमदनी नहीं बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि नई डिजायर का बेहतरी रिस्पॉन्स मिला है। न्यू डिजायर के सभी नेटवर्क स्टॉक बिक चुके हैं।

पार्थो बनर्जी ने आगे कहा कि 17 जनवरी को पहली EV लॉन्च करेंगे। दिल्ली में होने वाली भारत मोबिलिटी शो में EV लॉन्च किया है। गाड़ियों की एक्सपोर्ट पर कंपनी का फोकस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें