Matrimony.com के बोर्ड ने 15 दिसंबर की मीटिंग में इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स से 58.50 करोड़ रुपये तक के शेयर 655 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी। 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 8,93,129 इक्विटी शेयरों का बायबैक करने का प्लान है। कंपनी का इरादा "टेंडर ऑफर" रूट के जरिए शेयर खरीदने का है। इसका मतलब है कि बायबैक का भाव फिक्स रहेगा, बदलेगा नहीं।
