Get App

Matrimony.com करेगी ₹58.50 करोड़ का शेयर बायबैक, बोर्ड से मंजूरी; स्टॉक 5% लुढ़का

Matrimony.com Share Buyback: 12 दिसंबर 2025 तक प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास 54.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह पिछले 3 सालों में कंपनी का तीसरा शेयर बायबैक होगा। रिकॉर्ड डेट का खुलासा आगे चलकर किया जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 3:56 PM
Matrimony.com करेगी ₹58.50 करोड़ का शेयर बायबैक, बोर्ड से मंजूरी; स्टॉक 5% लुढ़का

Matrimony.com के बोर्ड ने 15 दिसंबर की मीटिंग में इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स से 58.50 करोड़ रुपये तक के शेयर 655 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी। 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 8,93,129 इक्विटी शेयरों का बायबैक करने का प्लान है। कंपनी का इरादा "टेंडर ऑफर" रूट के जरिए शेयर खरीदने का है। इसका मतलब है कि बायबैक का भाव फिक्स रहेगा, बदलेगा नहीं।

शेयर बायबैक प्रोग्राम में कंपनी ओपन मार्केट से अपने शेयर वापस खरीदती है। ऐसा करने से बाजार में शेयरों की संख्या घट जाती है, जिससे बचे हुए शेयरों की वैल्यू बढ़ सकती है और कंपनी की प्रति शेयर आय में सुधार होता है। Matrimony.com ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का खुलासा आगे चलकर किया जाएगा।

3 सालों में तीसरा शेयर बायबैक

यह पिछले 3 सालों में कंपनी का तीसरा शेयर बायबैक होगा। इससे पहले यह साल 2022 और 2024 में ऐसा कर चुकी है। सितंबर 2024 में Matrimony.com ने 72 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक की घोषणा की थी। इसके तहत 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 के बीच कंपनी ने शेयरहोल्डर्स से 1025 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 7.02 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदे थे। उससे पहले मई 2022 में इसने अपने पहले शेयर बायबैक की घोषणा की थी। कंपनी ने 1150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 75 करोड़ रुपये का बायबैक किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें