दूसरी बार शेयर बायबैक की तैयारी में कंपनी, शेयरों में 13% की बंपर तेजी, छुआ नया रिकॉर्ड हाई

Matrimony.com Shares: मैट्रिमोनी.कॉम के शेयरों में आज 3 सितंबर को कारोबार के दौरान 13.5 फीसदी तक की बंपर तेजी आई। इसके साथ ही शेयर का भाव 846.95 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद कंपनी अपने ही शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जब कोई कंपनी अपने ही शेयर को वापस खरीदती है, तो इसे शेयर बायबैक कहा जाता है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Matrimony.com Shares: यह मैट्रीमोनी.कॉम का दूसरा शेयर बायबैक होगा

Matrimony.com Shares: मैट्रिमोनी.कॉम के शेयरों में आज 3 सितंबर को कारोबार के दौरान 13.5 फीसदी तक की बंपर तेजी आई। इसके साथ ही शेयर का भाव 846.95 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद कंपनी अपने ही शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जब कोई कंपनी अपने ही शेयर को वापस खरीदती है, तो इसे शेयर बायबैक कहा जाता है। मैट्रिमोनी.कॉम ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 5 सितंबर को एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में शेयरबायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

इस खबर के बाद Matrimony.com के शेयर आज NSE पर अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 6.24 फीसदी की बढ़त के साथ 792.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

अगर बोर्ड से मंजूरी मिलता है, तो यह Matrimony.com का अबतक का दूसरा शेयर बायबैक होगा। इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में अपने शेयरों को वापस खरीदा था। तब कंपनी ने 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 6.52 लाख शेयरों को वापस खरीदा था, जो इसकी कुल हिस्सेदारी का करीब 2.85 फीसदी है। इस बायबैक के लिए कंपनी ने 75 करोड़ रुपये खर्च किए थे।


शेयरों बायबैक तब होती है जब कोई कंपनी अपने मुनाफे या रिजर्व का इस्तेमाल करके बाजार से अपने खुद के बकाया शेयर खरीदती है। इस प्रक्रिया से कंपनी की ओपन मार्केट्स में मौजूद शेयरों की संख्या कम हो जाती है। आमतौर पर शेयर बायबैक मौजूदा बाजार भाव से अधिक प्राइस पर किया जाता है, जिससे निवेशकों को भी लाभ होता है।

बता दें कि मैट्रिमोनी.कॉम देश की प्रमुख कंज्यूम इंटरनेट कंपनियों में से एक है। इसके पास भारतमैट्रिमोनी, कम्युनिटीमैट्रिमोनी और एलीटमैट्रिमोनी जैसे कई प्रमुख ब्रांड्स है। कंपनी भारतीय और प्रवासी भारतीयों को मैचमेकिंग और विवाह से जुड़ी सेवाएं मुहैया करती है।

यह भी पढ़ें- Godrej Industries Shares: गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।