Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में आज तेजी का रुझान है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। इनके शेयरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 26 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर को कैबिनेट की मंजूरी से सपोर्ट मिला है। एचएएल के भी शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। एचएएल ने कैबिनेट की मंजूरी के बारे में आज मंगलवार 3 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया। इस मंजूरी के चलते डिफेंस स्टॉक्स 8% तक उछल गए। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगभग फ्लैट हैं।
