Get App

Mazagon Dock की रेवेन्यू ग्रोथ शानदार, अभी स्टॉक खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?

Mazagon Dock ने पी15बी क्लास के चौथे विध्वंसक 'सूरत' की डिलीवरी पूरी कर ली है। कंपनी ने 20 दिसंबर, 2024 को इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया। इसके अलावा कंपनी ने चौथे स्टील्थ फ्रिगेट नीलगिरि की डिलीवरी भी कर दी है। इससे EBITDA 317 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 51.5 फीसदी पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 5:44 PM
Mazagon Dock की रेवेन्यू ग्रोथ शानदार, अभी स्टॉक खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?
यह ध्यान में रखना होगा कि इस स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के रेवेन्यू को लेकर तस्वीर साफ है। इसकी बड़ी वजह कंपनी की स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक और एग्जिक्यूशन क्षमता है। मैनेजमेंट को FY26 में रेवेन्य अच्छा बने रहने की उम्मीद है। मार्जिन भी अट्रैक्टिव रह सकता है। कंपनी को प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) मार्जिन 12-15 फीसदी की रेंज में रहने की संभावना है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 33.1 फीसदी बढ़कर 3,144 करोड़ रुपये पहुंच गई। इसमें प्रोजेक्ट 15 ब्रेवो और हायर एग्जिक्यूशन का बड़ा हाथ है।

प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 28 फीसदी बढ़ा

Mazagon Dock ने पी15बी क्लास के चौथे विध्वंसक 'सूरत' की डिलीवरी पूरी कर ली है। कंपनी ने 20 दिसंबर, 2024 को इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया। इसके अलावा कंपनी ने चौथे स्टील्थ फ्रिगेट नीलगिरि की डिलीवरी भी कर दी है। इससे EBITDA 317 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 51.5 फीसदी पहुंच गया। हालांकि, टोटल एक्सपेंसेज भी साल दर साल आधार पर 27.6 फीसदी बढ़ा। इसकी बड़ी वजह कंपनी का ज्यादा प्रोविजनिंग है, जिसे उसने शिप की ज्यादा इनवेंट्री को देखते हुए किया है। इन शिप की वारंटी एक्सपायर हो गई थी। एक्सपेंसेज बढ़ने के बावजूद पॉफिट साल दर साल आधार पर 28 फीसदी बढ़ा।

कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए दो प्रोजेक्ट्स पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें