Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी का शेयर 5% टूटा, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा, ऑलटाइम हाई के पार सकता है भाव

Mazagon Dock Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 29 जुलाई को तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 5% से अधिक लुढ़ककर 2,645 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से करीब 28% की गिरावट को दिखाता है। मझगांव डॉक के शेयरों में यह हालिया गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजो के बाद आया

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock Shares: कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

Mazagon Dock Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 29 जुलाई को तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 5% से अधिक लुढ़ककर 2,645 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से करीब 28% की गिरावट को दिखाता है। मझगांव डॉक के शेयरों में यह हालिया गिरावट इसके जून तिमाही के नतीजो के बाद आया। कंपनी ने सोमवार 28 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे, जिसका बाद आज इसका असर देखा जा रहा है।

जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर लागत बढ़ने का सीधा असर दिखा। जून तिमाही में मझगांव डॉक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35% घटा। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) में 53% की भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी की प्रोविजनिंग राशि में तिमाही और सालाना दोनों आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सब-कॉन्ट्रैक्टिंग से जुड़ी लागतें अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं, हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में इनमें 67% की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद, कुल लागत स्ट्रक्चर कंपनी के मुनाफे पर दबाव बनाती नजर आई।


हालांकि, ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) का मझगांव डॉक के शेयरों पर भरोसा अभी भी बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को ‘बाय’ (Buy) की रेटिंग के साथ 3,858 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके 3,775 रुपये के ऑल-टाइम हाई स्तर से भी ऊपर है।

इस कारण आ सकती है शेयर में तेजी?

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का मानना है कि मझगांव डॉक के शेयर के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का ऑर्डर होगा, जिसे सरकार की ओर से नॉमिनेटेड आधार पर दिए जाने की संभावना है। यह एक ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को दोगुना कर सकता है। इसके अलावा P75I और P17B जैसे प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर भी जल्द मिल सकते हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर पाइपलाइन और मजबूत हो जाएगी।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "हम स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए हुए हैं क्योंकि कंपनी की ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत है, पनडुब्बियों को बानने के मामले में इसकी खास स्थिति है और सरकार भी शिपबिल्डिंग सेक्टर को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है।"

हालांकि ब्रोकरेज ने यह भी माना कि इन ऑर्डर्स में देरी का जोखिम बना हुआ है। इसी कारण FY26 के लिए कंपनी के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) के अनुमान को 8.3% घटाया गया है, जबकि अगले वित्त वर्ष के अनुमानों को उसने लगभग पहले की तरह ही रखा है।

एक महीने में 18% टूटा शेयर

सुबह 11.30 बजे के करीब, मझगांव डॉक के शेयर एनएसई पर 4.52 फीसदी की गिरावट के साथ 2,663.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- IndusInd Bank Shares: जून तिमाही के नतीजों के बाद 2% उछला शेयर, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड? जानिए

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 29, 2025 11:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।