Credit Cards

MC A10 Index: अदाणी ग्रुप के शेयरों का इंडेक्स 4% टूटा, जानें आज किन शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

MC A10 Index: अदाणी ग्रुप के शेयरों का सेंटीमेंट बताने वाले मनीकंट्रोल के इंडेक्स 'MC A10 index' में मंगलवार 21 फरवरी को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अदाणी एंटरप्राइजेज , अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन जैसे शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली और ये करीब 3 से 5 लुढ़ककर बंद हुए

अपडेटेड Feb 21, 2023 पर 8:28 PM
Story continues below Advertisement
MC A10 Index: दूसरी तरफ अदाणी पावर में तेजी से इंडेक्स को कुछ सपोर्ट मिला

MC A10 Index: अदाणी ग्रुप के शेयरों का सेंटीमेंट बताने वाले मनीकंट्रोल के इंडेक्स 'MC A10 index' में मंगलवार 21 फरवरी को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और मंदडियों का शेयरों पर दबाव बना हुआ है। इंडेक्स मंगलवार को 3.51 फीसदी गिरकर 34.12 अंक पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) जैसे इंडेक्स में अधिक वेटेज रखने वाले शेयरों में देखने को मिली और ये करीब 3 से 5 की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ अदाणी पावर में तेजी से इंडेक्स को कुछ सपोर्ट मिला।

MC A10 Index, अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयरों में वास्तविक समय में आने वाले उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है। A10 इंडेक्स में अदाणी ग्रुप की कंपनियों का उनके कुल मार्केट कैप के हिसाब से वेटेज दिया गया है। MC A10 Index की आधार तारीख 23 अगस्त 2022 है।

शेयरों में तगड़ी गिरावट के चलते अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू अब 100 अरब डॉलर से भी नीचे आ गया है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने बीते 14 जनवरी को पोर्ट से पावर तक के कारोबार में मौजूद अडाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी।


यह भी पढ़ें- Stocks to BUY: करोड़पति बनाने वाले इस शेयर पर फिर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, 34% की आ सकती है तेजी

अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। हालांकि इस रिपोर्ट के आने के बाद से अब तक अदाणी ग्रुप की कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू अबतक करीब 135 अरब डॉलर घट चुकी है।

इस बीच न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) करीब 1,000 रुपये के कमर्शिय पेपर के भुगतान को समय से पहले करने की योजना में है। ये कमर्शियल पेपर मार्च 2023 में मैच्योर होने वाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।