चुनिंदा टेक्नोलॉजी स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन शेयरों में इस समय निवेश करना चाहिए। सोनाटा सॉफ्टवेयर का स्टॉक लंबी अवधि के नजरिए से अच्छा दिख रहा है जबकि विप्रो और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के स्टॉक शॉर्ट टर्म के नजरिए से अच्छे दिख रहे हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में, बीएनपी पारिबा (शेयरखान) के जय ठक्कर ने कही हैं। कैपिटल और इक्विटी मार्केट का 13 साल का अनुभव रखने वाले जय ठक्कर की राय है कि दो बड़ी निफ्टी कंपनियों के कमजोर नतीजों के कारण जुलाई सीरीज के मंथली एफ एंड ओ एक्सपायरी के दौरान निफ्टी के 20000 अंक को पार करने की संभावना नहीं दिख रही है।