Get App

जुलाई सीरीज की निफ्टी मंथली एक्पायरी 20000 के नीचे होने की उम्मीद, चुनिंदा आईटी शेयर लग रहे अच्छे: जय ठक्कर

कैपिटल और इक्विटी मार्केट का 13 साल का अनुभव रखने वाले जय ठक्कर की राय है कि दो बड़ी निफ्टी कंपनियों के कमजोर नतीजों के कारण जुलाई सीरीज के मंथली एफ एंड ओ एक्सपायरी के दौरान निफ्टी के 20000 अंक को पार करने की संभावना नहीं दिख रही है। उन्हें लगता है कि अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 19300-20000 के दायरे में घूमता दिख सकता है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 1:40 PM
जुलाई सीरीज की निफ्टी मंथली एक्पायरी 20000 के नीचे होने की उम्मीद, चुनिंदा आईटी शेयर लग रहे अच्छे: जय ठक्कर
जय ने कहा कि निफ्टी एफएमसीजी के अब कुछ समय के लिए 55000-50000 के स्तर के बीच कंसोलीडेट होने की संभावना है यानी यह लगभग 10 फीसदी के दायरे में घूमता दिख सकता है

चुनिंदा टेक्नोलॉजी स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन शेयरों में इस समय निवेश करना चाहिए। सोनाटा सॉफ्टवेयर का स्टॉक लंबी अवधि के नजरिए से अच्छा दिख रहा है जबकि विप्रो और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के स्टॉक शॉर्ट टर्म के नजरिए से अच्छे दिख रहे हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में, बीएनपी पारिबा (शेयरखान) के जय ठक्कर ने कही हैं। कैपिटल और इक्विटी मार्केट का 13 साल का अनुभव रखने वाले जय ठक्कर की राय है कि दो बड़ी निफ्टी कंपनियों के कमजोर नतीजों के कारण जुलाई सीरीज के मंथली एफ एंड ओ एक्सपायरी के दौरान निफ्टी के 20000 अंक को पार करने की संभावना नहीं दिख रही है।

उन्हें लगता है कि अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 19300-20,000 के दायरे में घूमता दिख सकता है।

क्या टेक्नोलॉजी शेयरों में निवेश बढ़ाने के लिए यह अच्छा समय है?

इस सवाल को जवाब में जय ने कहा कि चुनिंदा टेक्नोलॉजी स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में इन शेयरों में निवेश करना चाहिए। सभी कंपनियों ने इंफोसिस की तरह कमजोर गाइडेंस नहीं दिया है। दुनिया भर के आईटी शेयरों में रिकवरी हुई है और भारत में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें