दिवाली तक निफ्टी हिट कर सकता है रिकॉर्ड हाई, मेटल शेयरों से रहें दूर: एंजेल वन के समीत चव्हाण

उम्मीद है कि जल्द ही निफ्टी अपने सकुंचित दायरे से बाहर निकल पाएगा। उसके बाद यह अपना पिछला हाई तोड़ेगा और फिर नया हाई लगाता नजर आएगा। दिवाली तक ऐसा होता नजर आ सकता है

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
इक्विटी मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चौहान का कहना है कि इस समय सिर्फ एक ऐसा सेक्टर है जिससे हमें दूर रहने की जरूरत है यह है मेटल सेक्टर

एंजेल वन के समीत चव्हाण ने बाजार की आगे की संभावनाओं पर मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की है। यहां हम आपको इस बातचीत का सारांश दे रहे हैं। इस बातचीत में समीत ने कहा कि Nifty50 सितंबर में रिकॉर्ड हाई हिट करेगा ये उम्मीद लगाने के बजाय अगर हम ये उम्मीद करें की निफ्टी दिवाली तक नया हाई हिट करेगा तो ये ज्यादा सही आकलन होगा।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान हमें क्वालिटी मिड और स्मॉलकैप की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। इन इंडेक्सों का प्राइस स्ट्रक्चर काफी मजबूत नजर आ रहा है। ऐसे में हमें स्मॉलकैप और मिडकैप में रैली देखने को मिल सकती है। इक्विटी मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का कहना है कि इस समय सिर्फ एक ऐसा सेक्टर है जिससे हमें दूर रहने की जरूरत है यह है मेटल सेक्टर । हालांकि मेटल सेक्टर के स्टॉक कीमतों के नजरिए से काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं लेकिन हमें इन स्टॉक्स से तब तक दूर रहने की जरूरत है जब तक कमोडिटी से जुड़ी अनिश्चितता पूरी तरह से दूर नहीं हो जाती।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार 15200 के निचले स्तर से आई रैली के बाद टाईम करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। इस तरह के कंसोलिडेशन की स्थिति में आम तौर पर बाजार इस दौर से कब बाहर आएगा ये अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में निफ्टी 50 सितंबर में रिकॉर्ड हाई हिट करेगा यह उम्मीद लगाने के बजाए अगर हम यह उम्मीद करें कि निफ्टी दिवाली तक नया हिट हाई करेगा तो यह ज्यादा सही आकंलन होगा।


हमें उम्मीद है कि जल्द ही निफ्टी अपने सकुंचित दायरे से बाहर निकल पाएगा। उसके बाद यह अपना पिछला हाई तोड़ेगा और फिर नया हाई लगाता नजर आएगा। दिवाली तक ऐसा होता नजर आ सकता है।

क्या शॉर्ट टर्म में बाजार की वोलैटिलिटी वर्तमान स्तर पर ही बनी रहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए समीत चव्हाण ने कहा है कि वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX पहले से ही गिरावट के मोड में है और वर्तमान में यह 20 के स्तर के नीचे है। आगे इसमें और गिरावट आएगी और यह 16 के आसपास सेटल होता नजर आएगा जो कि बुल ट्रेंड का संकेत है। जब तक India VIX 24-26 के जोन में नहीं जाता तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर में है। ग्लोबल स्तरों पर इसको तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमें हाल की रिकवरी में किसी टिकाऊ रैली की पहले से ही उम्मीद नहीं थी। लेकिन टेक्निकल नजरिए से देखें तो हमें लगता है कि यह सेक्टर अपने गिरावट के अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अब यहां से इसमें तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन हम निश्चित तौर से नहीं कह सकते कि यह बदलाव कब से होगा। इस समय तमाम आईटी स्टॉक आर्कषक भाव पर नजर आ रहे है। ऐसे में हमें इस सेक्टर में अच्छे शेयरों में थोड़ी -थोड़ी खरीदारी करनी चाहिए।

म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हाई अल्फा स्मॉल कैप स्टॉक्स जिनमें है कमाई की जोरदार उम्मीद

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी अगर जल्द ही अपने रिकॉर्ड हाई को छूता नजर आए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। बैंकिंग सेक्टर दूसरे सेक्टरों की तुलना में मजबूत नजर आ रहा है। पूरा फाइनेंशियल सेक्टर ही अपने में काफी अहम है। मार्केट में टिकाऊ ग्रोथ के लिए इस सेक्टर में आ रही मजबूती एक शुभ संकेत है। इस समय हमें बैंकिंग खासकर मिड साइज के निजी और सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी स्टॉक्स काफी अच्छे नजर आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।