अब तक इंडिपेंडेंट स्टॉक मार्केट गुरु के निवेश की सलाह देने की खबरें मिलती रही हैं। अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। पता चला है कि Zerodha, Angel One, Motilal Oswal Financial Services और Upstox जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का संबंध ऐसे गुरुओं से है। इन्हें फिनफ्लूएंसर्स (Finfluencers) कहा जाता है। ये निवेशकों को बताते हैं कि उन्हें किन शेयरों में पैसे लगाने से मोटी कमाई हो सकती है। वे नए लोगों को मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए तैयार करते हैं। इसका मकसद ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ाना होता है। फिनफ्लूएंसर्स मार्केट रेगुलेटर SEBI में रजिस्टर्ड नहीं होते हैं। निवेश की सलाह के लिए सेबी के नियमों का वे खुलेआम उल्लंघन करते हैं। मनीकंट्रोल के इनवेस्टिगेशन से यह पता चला है।