Get App

MC Investigation : फर्जी स्टॉक एडवाइजर्स का नाता जीरोधा, Angel One, Motilal जैसी ब्रोकिंग फर्मों से, जानिए पूरी कहानी

मनीकंट्रोल की जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया है। पता चला है कि Zerodha, Angel One, Motilal Oswal Financial Services और Upstox जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का संबंध ऐसे गुरुओं से है, जो सेबी में रजिस्टर्ड नहीं हैं। इन्हें फिनफ्लूएंसर्स (Finfluencers) कहा जाता है। ये निवेशकों को बताते हैं कि उन्हें किन शेयरों में पैसे लगाने से मोटी कमाई हो सकती है। वे नए लोगों को मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए तैयार करते हैं। इसका मकसद ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ाना होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 1:07 PM
MC Investigation : फर्जी स्टॉक एडवाइजर्स का नाता जीरोधा, Angel One, Motilal जैसी ब्रोकिंग फर्मों से, जानिए पूरी कहानी
ब्रोकरजे फर्मों के साथ फिनफ्लूएंसर्स का यह जुड़ाव/पार्टनरशिप कई रूप में है। लेकिन, सभी में रेफरल प्रोग्राम की मदद ली गई है। इसका मतलब यह है कि ये फिनफ्लूएंसर्स ब्रोकिंग फर्मों के क्लाइंट्स को अपने कंटेंट में दिए लिंक के जरिए सलाह देते हैं।

अब तक इंडिपेंडेंट स्टॉक मार्केट गुरु के निवेश की सलाह देने की खबरें मिलती रही हैं। अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। पता चला है कि Zerodha, Angel One, Motilal Oswal Financial Services और Upstox जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का संबंध ऐसे गुरुओं से है। इन्हें फिनफ्लूएंसर्स (Finfluencers) कहा जाता है। ये निवेशकों को बताते हैं कि उन्हें किन शेयरों में पैसे लगाने से मोटी कमाई हो सकती है। वे नए लोगों को मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए तैयार करते हैं। इसका मकसद ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ाना होता है। फिनफ्लूएंसर्स मार्केट रेगुलेटर SEBI में रजिस्टर्ड नहीं होते हैं। निवेश की सलाह के लिए सेबी के नियमों का वे खुलेआम उल्लंघन करते हैं। मनीकंट्रोल के इनवेस्टिगेशन से यह पता चला है।

पर्दे के पीछ चल रहा पूरा खेल

Zerodha, Angel One, MOFSL और Upstox ने इस बारे में पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिए। लेकिन, इनमें से एक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि फिनफ्लूएंसर्स से इस तरह की पार्टनरशिप को लेकर अभी मार्केट रेगुलेटर के नियम स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी पार्टनरशिप के बारे में सेबी की तरफ से स्थिति स्पष्ट किए जाने का इंतजार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें