Get App

MCX के शेयरों को लगे पंख, 7% उछलकर छुआ ऑल टाइम हाई; SEBI की एक मंजूरी से बंपर खरीद

MCX Share Price: MCX का शेयर एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। एक महीने में शेयर की कीमत लगभग 31 प्रतिशत बढ़ चुकी है। MCX ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:34 PM
MCX के शेयरों को लगे पंख, 7% उछलकर छुआ ऑल टाइम हाई; SEBI की एक मंजूरी से बंपर खरीद
SEBI ने MCX को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की इजाजत दे दी है।

MCX Stock Price: 9 जून का दिन मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के निवेशकों के लिए शानदार रहा। MCX के शेयरों में दिन में 7.6 प्रतिशत तक का उछाल आया और NSE पर कीमत 7983.50 रुपये के ऑल टाइम हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 7,935 रुपये पर सेटल हुआ। तेजी की अहम वजह है कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने MCX को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की इजाजत दे दी है।

कमोडिटी एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स से बिजली वितरण कंपनियों और बड़े उपभोक्ताओं को बिजली बाजार में दक्षता बढ़ाकर कीमत में अस्थिरता से बचने और कीमत से जुड़े जोखिमों को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी। MCX की एमडी और सीईओ प्रवीणा राय का कहना है कि रिन्यूएबल एनर्जी और खुली पहुंच वाले पावर मार्केट्स पर भारत के बढ़ते फोकस के साथ इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स, फिजिकल और फाइनेंशियल सेक्टर्स के बीच एक महत्वपूर्ण पुल के रूप में काम कर सकते हैं।

एक साल में MCX शेयर ने डबल किया पैसा

MCX का शेयर एक साल में निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर चुका है। एक महीने में शेयर की कीमत 40 प्रतिशत बढ़ चुकी है। साल 2025 में शेयर अभी तक 26 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। MCX के शेयरों का 52 वीक का ​लो 3,465.80 रुपये 7 जून 2024 को देखा गया था। शेयर 9 मार्च 2012 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। एक्सचेंज का मार्केट कैप 40400 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें