MCX Stock Price: 9 जून का दिन मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के निवेशकों के लिए शानदार रहा। MCX के शेयरों में दिन में 7.6 प्रतिशत तक का उछाल आया और NSE पर कीमत 7983.50 रुपये के ऑल टाइम हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 7,935 रुपये पर सेटल हुआ। तेजी की अहम वजह है कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने MCX को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की इजाजत दे दी है।
