Medplus Health के शेयरों में आज 31 अगस्त को 8 फीसदी तक की गिरावट आई है। यह स्टॉक इस समय 6.36 फीसदी लुढ़ककर 834.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखी गई है। इस ब्लॉक डील के तहत 1319 करोड़ रुपये में कंपनी की 12.8 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। इस ब्लॉक डील के चलते ही कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक ब्लॉक डील के तहत करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। यह डील 860 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है, जो कि पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस 891.10 रुपये से 3.5 फीसदी कम है।