बजट के बाद मेगा पोल: बजट के बाद कौन सी थीम रहेगी सुपरहिट,इस साल बाजार में मिल सकते हैं कितने रिटर्न?

Union Budget 2025 : 23 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे बजट के बाद कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश घटाएंगे। जबकि 77 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे बजट के बाद कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश नहीं घटाएंगे

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
Market Outlook : भारतीय बाजारों को लेकर ब्रोकरों के नजरिए की बात करें तो इस पोल में भाग लेने वाले 47 फीसदी ब्रोकर बुलिश हैं

Budget 2025 : CNBC-आवाज़ ने बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट को समझने के लिए मेगा ब्रोकर पोल कराया है। इसमें ये समझने की कोशिक की गई है कि बजट को बाजार कैसे देख रहा है और क्या बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे, टैक्स कटौती का किन सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा और निवेशकों को बाजार में कहां मौके ढूंढ़ने चाहिए। आइए इस पोल के नतीजों पर डालते हैं एक नजर।

बजट और बाजार: मेगा ब्रोकर पोल

इस पोल में भाग लेने वाले 70 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि ये बजट अच्छा है। वहीं, 30 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि बजट ठीक-ठाक है। क्या बजट के बाद कंजम्प्शन शेयरों में निवेश बढ़ाएंगे? इसके जवाब में 85 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि हां बजट के बाद कंजम्प्शन शेयरों में निवेश बढ़ाएंगे। जबकि 15 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे।


बजट में इंफ्रा और कैपेक्स पर कम फोकस?

क्या इस बार के बजट में इंफ्रा और कैपेक्स पर कम फोकस किया गया है। इसके जवाब में 38 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि हां इस बजट में इंफ्रा और कैपेक्स पर कम फोकस किया गया है। जबकि 62 ब्रोकरों ने कहा कि ऐसा नहीं है।

बजट के बाद क्या कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश घटाएंगे?

बजट के बाद क्या कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश घटाएंगे, इस सवाल के जवाब में 23 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे बजट के बाद कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश घटाएंगे। जबकि 77 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे बजट के बाद कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश नहीं घटाएंगे।

ट्रंप टैरिफ का हमारी इकोनॉमी पर कैसा असर?

इस पोल में शामिल 23 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि ट्रंप टैरिफ का हमारी इकोनॉमी पर निगेटिव असर पड़ेगा। जबकि 62 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि इसका हमारी इकोनॉमी पर कोई असर नहीं होगा। जबकि 15 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि इसका हमारी इकोनॉमी पर अच्छा असर पड़ेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ रोकने का किया ऐलान, भारतीय रुपया मजबूत होकर खुला

भारतीय बाजारों को लेकर कैसा नजरिया?

भारतीय बाजारों को लेकर ब्रोकरों के नजरिए की बात करें तो इस पोल में भाग लेने वाले 47 फीसदी ब्रोकर बुलिश हैं। वहीं, 47 फीसदी न्यूट्रल और 06 फीसदी बियरिश हैं।

2025 में कितने रिटर्न की उम्मीद?

2025 में भारतीय बाजार में कितने रिटर्न की उम्मीद है? इसके जवाब में 43 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि 2025 में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। वहीं, 36 फीसदी ब्रोकरों ने 10 फीसदी और 21 फीसदी ने 15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है।

निवेश के लिहाज से कंफर्ट कहां है?

इसके जवाब में 71 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि 2025 में लार्जकैप में कमाई होगी। जबकि 29 फीसदी ब्रोकरों ने मिड कैप को अपनी पसंद बताया। 2025 के लिए ब्रोकर बैंक और फाइनेंशियल, FMCG और AUTO शेयरों पर सबसे ज्यादा बुलिश हैं। निफ्टी 50 में ब्रोकरों को बजाज फाइनेंस,ITC भारती एयरटेल, ICICI बैंक, M&M और मारुति सबसे ज्यादा पंसद हैं।

टैक्स कटौती से जो बचत होगी उसका क्या होगा?

इसके जवाब में 64 फीसदी ब्रोकर्स ने कहा कि लोग इसका इस्तेमाल SIP बढ़ाने में करेंगे। 14 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि इसको लोग अपने खर्चों में इस्तेमाल करेंगे। जबकि 22 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि इसको जीवन साथी को दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 04, 2025 11:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।