Get App

स्नैपडील और शॉपक्लूज का मर्जर संभव: सूत्र

सूत्रों के अनुसार स्नैपडील-शॉपक्लूज में मर्जर की बातचीत हुई है। शेयर स्वैप के जरिए मर्जर संभव हो सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2019 पर 5:41 PM
स्नैपडील और शॉपक्लूज का मर्जर संभव: सूत्र

ऑनलाइन बिजनेस में जल्द बड़ा मर्जर होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्नैपडील और शॉपक्लूज में मर्जर को लेकर बात चल रही है। सूत्रों के अनुसार स्नैपडील-शॉपक्लूज में मर्जर को लेकर बातचीत हुई है। शेयर स्वैप के जरिए दोनों का मर्जर संभव हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो नई कंपनी को ज्यादा प्रोडक्ट और ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही नई कंपनी के मार्केट शेयर में जोरदार बढ़ोतरी होगी।

वहीं दूसरी तरफ अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम को भारी टक्कर मिलेगी। इस बोची दोनों कंपनियों ने घाटा कम किया है और कारोबार में सुधार किया है। डील पर स्पैनडील ने मनीकंट्रोल को सफाई नहीं दी है। शॉपक्लूज ने खबर को अफवाह बताया है और  कारोबार सुधारने पर फोकस करने की बात कही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें