बाजार में करेक्शन का सिलसिला कायम है। निफ्टी ने कई अहम सपोर्ट स्तर तोड़ दिए हैं। निवेशकों के पोर्टफोलियो में दबाव बढ़ गया है। ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए इस पर बात करते हुए डीआरचोकसी फिनसर्व (DRChoksey FinServ) के एमडी देवेन चौकसी ने कहा कि बाजार पर अर्निंग्स से ज्यादा असर पोर्टफोलियो के ऊपर बने दबाव का है। अब तक निवेशकों ने मोमेंटम ट्रेडिंग के लिए जो हायर वैल्यू वाले स्टॉक खरीद लिए थे उनको संभालना अब भारी पड़ रहा है। लेकिन अब तक बाजार इस दबाव को काफी हद तक पचा चुका है और कुछ सेलेक्टिव खरीदारी भी आनी शुरू हो गई है। जिन अच्छी क्वालिटी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है उनमें एमएफ की तरफ से भी खरीदारी आई है।