Market Outlook : डिफाइंडएज (DefinedEdge) के को-फाउंडर प्रशांत शाह का कहना है कि संवत 2082 में मेटल और डिफेंस सेक्टर बाजार को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। उनका कहना है कि मेटल इंडेक्स एक दिलचस्प 'डब्ल्यू' पैटर्न और बॉटम के पास P&F चार्ट 'पैटर्न रीटेस्ट' फॉर्मेशन दिखा रहा है। ये इस बात का संकेत है कि ये सेक्टर अपनी तेजी जारी रख सकता है। चार्ट फॉर्मेशन से डिफेंस शेयरों में भी तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं।
