Get App

Market trend : मेटल और डिफेंस शेयर संवत 2082 में करेंगे सरप्राइज, निफ्टी में 32000 का लेवल मुमकिन - प्रशांत शाह

Market in Samvat 2082 :डिफाइंडएज के प्रशांत शाह का मानना ​​है कि संवत 2082 में निफ्टी 30,000 के पार पहुंच जाएगा। मेटल,डिफेंस और मिडकैप शेयर निवेशकों को सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:48 AM
Market trend : मेटल और डिफेंस शेयर संवत 2082 में करेंगे सरप्राइज, निफ्टी में 32000 का लेवल मुमकिन - प्रशांत शाह
प्रशांत शाह ने कहा कि निफ्टी और सेंसेक्स,दोनों के चार्ट फॉर्मेशन तेजी के संकेत दे रहे हैं। पॉइंट एंड फ़िगर चार्ट पर, सेंसेक्स के लिए मीडियम टर्म बुलिश वर्टिकल काउंट्स अभी भी खुले हैं

Market Outlook : डिफाइंडएज (DefinedEdge) के को-फाउंडर प्रशांत शाह का कहना है कि संवत 2082 में मेटल और डिफेंस सेक्टर बाजार को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। उनका कहना है कि मेटल इंडेक्स एक दिलचस्प 'डब्ल्यू' पैटर्न और बॉटम के पास P&F चार्ट 'पैटर्न रीटेस्ट' फॉर्मेशन दिखा रहा है। ये इस बात का संकेत है कि ये सेक्टर अपनी तेजी जारी रख सकता है। चार्ट फॉर्मेशन से डिफेंस शेयरों में भी तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं।

मिड टर्म में निफ्टी जा सकता है 30000 के पार

उनका मानना ​​है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में 27,400 और मिड टर्म में 30,000 के पार जा सकता है। मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में उन्होंने कहा, "इस समय मार्केट का ब्रॉडर सेटअप किसी बड़ी गिरावट का संकेत नहीं दे रहा है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में समय-समय पर टेक्निकल करेक्शन होना स्वाभाविक हैं और यह इंडेक्श के हेल्दी बने रहने के लिए जरूरी भी है।"

पॉइंट एंड फ़िगर (P&F) चार्ट पर, निफ्टी ने पिछले अहम टॉप्स से खींची गई सभी प्रमुख मंदी की ट्रेंडलाइनों को तोड़ दिया है। जब इंडेक्स इस जोन में प्रवेश करता है, तो इसे "नया कहना" अच्छा होता है। यह एक ऐसा फेज होता है जिसमें इंडेक्स में अक्सर तेजी कायम रहती है और जब तक यह फॉर्मेशन बरकरार रहता है, नई ऊंचाइयां हासिल होती रहती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें