Stock Market: मेटल शेयरों में तेजी की क्या है असली वजह , जानें मेटल के अलावा और किन शेयरों में है भरपूर एक्शन

Stock Market: बाजार संभलने की कोशिश में है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। सेक्टर की बात करें तो मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन ने रूस से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर sanction लगाया है

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
EU में रूस से आने वाले मेटल पर प्रतिबंध लागू किया है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि रूस पर रोक से भारतीय कंपनियो को फायदा मिलेगा।

Stock Market: बाजार संभलने की कोशिश में है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। सेक्टर की बात करें तो मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन ने रूस से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर sanction लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EU का फैसला भारतीय मेटल कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। यहीं कारण है कि आज नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, NMDC और SAILके शेयरों ने इंट्रा-डे में 3-4 फीसदी की तेजी दिखाई।

3 बजे के आसपास NMDC का शेयर एनएसई पर 1.89 रुपये यानी 3 फीसदी की बढ़त 64.95 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा था । वहीं SAIL का शेयर एनएसई पर 2.01 रुपये यानी 1.89 फीसदी की बढ़त 106.28 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा था ।

बता दें कि EU में रूस से आने वाले मेटल पर प्रतिबंध लागू किया है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि रूस पर रोक से भारतीय कंपनियो को फायदा मिलेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा हिंडाल्को, नाल्को, टाटा स्टील को होने की संभावना है। इस बीच कच्चे एल्युमीनियम के एक्सपोर्ट में बढ़त संभव है। मशीन टूल्स, ऑटो पार्ट्स में बेहतर मौके संभव है। 2024 में U.S और UK इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया था।


इन शेयरों में भी रहा भरपूर एक्शन

मेटल के अलावा बाजार में आज दूसरे किन शेयरों में भरपूर एक्शन है आइए डालते हैं एक नजर। टीसीएस ने नॉर्थ अमेरिका में MASS ROBOTICS से करार किया है। कंपनी ने रोबोटिक सेक्टर में इनोवेशन के लिए करार किया है। ऑटोमेशन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने करार किया है।

वहीं दूसरी तरफ अशोक लेलैंड को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्प से ऑर्डर मिला। 320 LOW-FLOOR बसों के लिए ऑर्डर मिला। कंपनी को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट से मिला यह ऑर्डर कुल 298 करोड़ रुपये का है।

इस बीच IRCTC पर भी आज खास एक्शन देखने को मिला। वृंदावन फूड मामले में दिल्ली HC का IRCTC के खिलाफ फैसला आया। ट्रिब्यूनल का आदेश कायम है IRCTC को ₹33 करोड़ रुपये और ब्याज देना होगा। बतातें चलें कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के फूड सर्विसेज से मामला जुड़ा है।

NAVA लिमिटेड ने शेयर बायबैक करने का ऐलान किया। ये बायबैक टेंडर रूट के जरिए किया जाएगा। ऐलान के बाद शेयर में करीब 8% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस बायबैक प्रोग्राम के लिए Anand Rathi Advisors को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। कंपनी 360 Cr के शेयर बायबैक करेगी।कंपनी ने बोर्ड बैठक के बाद बताया कि इस शेयर बायबैक का रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को तय किया है। कंपनी72 लाख शेयरों का बायबैक करेगी।

Top Trading Stock: खरीदें या बेचें, इस गिरते बाजार में कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 19, 2025 3:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।