Stock Market: बाजार संभलने की कोशिश में है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। सेक्टर की बात करें तो मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन ने रूस से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर sanction लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EU का फैसला भारतीय मेटल कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। यहीं कारण है कि आज नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, NMDC और SAILके शेयरों ने इंट्रा-डे में 3-4 फीसदी की तेजी दिखाई।