Get App

Stock Market: मेटल शेयरों में तेजी की क्या है असली वजह , जानें मेटल के अलावा और किन शेयरों में है भरपूर एक्शन

Stock Market: बाजार संभलने की कोशिश में है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। सेक्टर की बात करें तो मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन ने रूस से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर sanction लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 3:22 PM
Stock Market: मेटल शेयरों में तेजी की क्या है असली वजह , जानें मेटल के अलावा और किन शेयरों में है भरपूर एक्शन
EU में रूस से आने वाले मेटल पर प्रतिबंध लागू किया है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि रूस पर रोक से भारतीय कंपनियो को फायदा मिलेगा।

Stock Market: बाजार संभलने की कोशिश में है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। सेक्टर की बात करें तो मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी है। दरअसल, यूरोपीय यूनियन ने रूस से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर sanction लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EU का फैसला भारतीय मेटल कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। यहीं कारण है कि आज नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, NMDC और SAILके शेयरों ने इंट्रा-डे में 3-4 फीसदी की तेजी दिखाई।

3 बजे के आसपास NMDC का शेयर एनएसई पर 1.89 रुपये यानी 3 फीसदी की बढ़त 64.95 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा था । वहीं SAIL का शेयर एनएसई पर 2.01 रुपये यानी 1.89 फीसदी की बढ़त 106.28 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा था ।

बता दें कि EU में रूस से आने वाले मेटल पर प्रतिबंध लागू किया है। बाजार जानकारों का भी मानना है कि रूस पर रोक से भारतीय कंपनियो को फायदा मिलेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा हिंडाल्को, नाल्को, टाटा स्टील को होने की संभावना है। इस बीच कच्चे एल्युमीनियम के एक्सपोर्ट में बढ़त संभव है। मशीन टूल्स, ऑटो पार्ट्स में बेहतर मौके संभव है। 2024 में U.S और UK इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया था।

इन शेयरों में भी रहा भरपूर एक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें