Metal stocks : स्टील शेयरों में आज अच्छी तेजी है। ब्रोकर्स भी स्टील शेयरों पर बुलिश है। स्टील शेयरों में तेजी का वजह पर नजर डालें तो सरकार ने स्टील पर 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 5 तरह के स्टील कैटेगरी के स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाई जाएगी। स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू होगी। सेफगार्ड से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इससे इंपोर्ट शिपमेंट में अचानक हुई बढ़ोतरी को रोकने का लक्ष्य है। सेफगार्ड ड्यूटी 200 दिन तक जारी रहेगी। DGTR की सिफारिश पर कॉमर्स मिनिस्ट्री ने ये फैसला लिया है। इस फैसले के तहत हॉट रोल्ड कॉइल्स, शीट,प्लेट, कोल्ड रोल्ड कॉइल, मेटालिक और कलर कोटेड स्टील पर इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाई जाएगी।