एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने वाली है। फाइनेंशियल सर्विज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी सीएएमएस ने सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं और कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 8.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
डिविडेंड की एलिजिबिलिटी के लिए रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर 2022 फिक्स किया गया है। शेयरहोल्डर्स को इसका भुगतान 2 दिसंबर या इससे पहले हो सकता है। इसके शेयर शुक्रवार 4 नवंबर को बीएसई पर 2453.75 रुपये के भाव (CAMS Share Price) पर बंद हुए जो 1230 रुपये के आईपीओ प्राइस से 99.49 फीसदी अपसाइड है।
दो साल पहले शेयर हुए थे लिस्ट
कैम्स के शेयरों की घरेलू मार्केट में 1 अक्टूबर 2020 को लिस्टिंग हुई थी। 2244 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत निवेशकों को 1230 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसके शेयर 1518 रुपये के भाव पर खुले थे यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला था।
हालांकि मुनाफावसूली के चलते पहले दिन टूटकर बीएसई पर यह 1401.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। तब से अब तक यह आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह करीब 99.49 फीसदी उछलकर 2453.75 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं। 17 नवंबर को यह 3250 रुपये के भाव (CAMS Share Price) पर पहुंच गया था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।
कैम्स म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय संस्थानों को 25 साल से फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज मुहैया करा रही है। सितंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके पास बाजार की 69 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी को 215.72 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन रेवेन्यू हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 226.41 करोड़ रुपये था। समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 65.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 69.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।