Midcap funda:आज के अपने पसंदीदा मिडकैप शेयर पर बात करते हुए जियोजीत फाइनेंशियल्स के गौरांग शाह ने कहा कि उन्होंने आज मिड कैप फंडा के रूप में डिफेंस सेक्टर की एक मझोली कंपनी चुनी है। ये डिफेंस के साथ दूसरे कारोबार में भी है। इस कंपनी का नाम अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) है। ये स्टॉक फिलहाल 520-525 रुपए के आसपास दिख रहा है। गौरांग का मानना है कि लंबी अवधि में ये शेयर 1000 रुपए के आसपास जाता दिख सकता है। डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को जिस तरीके से ऑर्डर मिल रहे हैं और जिस तरीके से इनके नतीजे आ रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि ये शेयर इस लक्ष्य के भी ऊपर जाता दिख सकता है।
