स्टॉक मार्केट में सौदों का निपटान फटाफट हो जाएगा। हालांकि पहले इसे एक घंटे में ही निपटाया जाएगा और फिर अगले कुछ महीने बाद यह तुरंत ट्रेड सेटलमेंट होगा। यह जानकारी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की मुखिया माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने दीष उन्होंने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में तहा कि सेबी की योजना जल्द ही एक घंटे में ही ट्रेड सेटलमेंट को लागू करने का है। इसका मतलब है कि शेयर बेचने के एक घंटे में ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। वहीं अगर आपने कोई शेयर खरीदे हैं तो वह आपके डीमैट खाते में अगले दिन दिखेगा। एक घंटे के सेटलमेंट नियम के बाद इस पीरियड को घटाकर तुरंत करने का है यानी कि शेयर बेचते ही खाते में पैसे आ जाएं या खरीदते ही डीमैट में दिखने लगे।