Global Market: ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट रहा। एशिया मिला-जुला कामकाज हो रहा है । कल अमेरिकी बाजारों में आधे फीसदी तक की गिरावट रही । आज अमेरिकी बाजार थैंक्स गिविंग डे के मौके पर बंद हैं। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बड़े टेक शेयरों की गिरावट ने नैस्डेक पर दबाव बनाया।
