Get App

Global Market: ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, थैंक्स गिविंग डे के मौके पर आज बंद हैं अमेरिका के बाजार

गिफ्ट NIFTY 30.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 38,295.13 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी गिरकर 22,280.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 8:52 AM
Global Market: ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, थैंक्स गिविंग डे के मौके पर आज बंद हैं अमेरिका के बाजार
नतीजों के बाद डेल, HP का शेयर 11% से ज्यादा गिरा है। नवंबर में अब तक डाओ जोन्स 7% चढ़ा है।

Global Market: ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट रहा। एशिया मिला-जुला कामकाज हो रहा है । कल अमेरिकी बाजारों में आधे फीसदी तक की गिरावट रही । आज अमेरिकी बाजार थैंक्स गिविंग डे के मौके पर बंद हैं। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बड़े टेक शेयरों की गिरावट ने नैस्डेक पर दबाव बनाया।

नतीजों के बाद डेल, HP का शेयर 11% से ज्यादा गिरा है। नवंबर में अब तक डाओ जोन्स 7% चढ़ा है। डाओ जोन्स के लिए 2024 अब तक का सबसे अच्छा साल रहा। नवंबर में अब तक S&P500 इंडेक्स और नैस्डेक 5% से ज्यादा चढ़े।

Nvidia 1% से ज्यादा फिसला तो Meta Platforms भी पौने एक फीसदी गिरकर बंद हुआ। तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ दर का दूसरा अनुमान तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.8% पर रहा। PCE इंडेक्स सालाना 2.3% की बढ़त रही है।

माइक्रोसॉफ्ट पर सबकी निगाहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें