MobiKwik के शेयर खुलते ही धड़ाम, 6% से अधिक टूटा भाव, ब्लॉक डील में बिकी ₹168 करोड़ की हिस्सेदारी

MobiKwik shares: डिजिटल पेमेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd) के शेयरों में गुरुवार 26 जून को तेज गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों का 6.4% तक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने की खबर के आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 8.98% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ,

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
MobiKwik Shares: दिसंबर 2024 में MobiKwik का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू हुआ था

MobiKwik shares: डिजिटल पेमेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd) के शेयरों में गुरुवार 26 जून को तेज गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों का 6.4% तक लुढ़क गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने की खबर के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 8.98% हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ, जिसकी वैल्यू लगभग 168 करोड़ रुपये रही।

इस डील से एक दिन पहले, CNBC-TV18 ने 25 जून को सूत्रों के हवाले से बताया था कि Net1 Applied Technologies Netherlands BV एक ब्लॉक डील के जरिए मोबीक्विक में अपनी पूरी 8% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह कंपनी साउथ अफ्रीका की Net1 UEPS Technologies की सहायक कंपनी है।

बता दें कि Net1 Applied Technologies ने साल 2016 में एक रणनीतिक साझेदारी के तहत मोबीक्विक में 4 करोड़ डॉलर या करीब 268 करोड़ का निवेश किया था। इस साझेदारी के तहत उसकी वर्चुअल कार्ड तकनीक को मोबीक्विक के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया था।


IPO के बाद चमका, फिर फीका पड़ा शेयर

दिसंबर 2024 में MobiKwik का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू हुआ था। कंपनी के शेयर अपने 279 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 58% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, इसके बाद से इसमें 60% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इसका शेयर का ऑलटाइम हाई स्तर 698 रुपये है।

कंपनी के प्री-IPO शेयरधारकों की छह महीने की लॉक-इन अवधि 18 जून को समाप्त हो गई थी, जिससे शेयरों पर बिकवाली का दबाव और बढ़ गया।

तिमाही नतीजे भी रहे कमजोर

पिछले महीने जारी मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों में कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मोबिक्विक का शुद्ध घाटा बढ़कर 56 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह सिर्फ 67 लाख रुपये था। वहीं रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2.6% की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेमेंट्स GMV में 2.3 गुना की बढ़ोतरी हुई। लेकिन EBITDA घाटा 45.8 करोड़ रुपये रहा, जो कमजोर मार्जिन का नतीजा है।

मौजूदा स्थिति

गुरुवार, 26 जून को MobiKwik का शेयर कारोबार के दौरान 229.75 रुपये के स्तर तक गिरा। सुबह 9:20 बजे के करीब, NSE पर यह शेयर 1.34% गिरावट के साथ 242.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Nestle India Shares: पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, आज ही हो सकता है ऐलान, शेयरों में तेजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।