Get App

MongoDB के शेयरों ने निवेशकों को चौंकाया, एक दिन में 30% से ज्यादा उछला

MongoDB का रेवेन्यू 31 जुलाई को खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर 24 फीसदी बढ़ा। कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। खास बात यह है कि कंपनी ने आगे भी प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। इससे शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 8:27 PM
MongoDB के शेयरों ने निवेशकों को चौंकाया, एक दिन में 30% से ज्यादा उछला
कंपनी ने कहा कि उसने इस साल अब तक 5,000 से ज्यादा नए कस्टमर्स बनाए हैं। यह किसी साल की पहली छमाही में नए कस्टमर्स की सबसे ज्यादा संख्या है।

मोंगोडीबी के शेयरों में 27 अगस्त को 30 फीसदी का उछाल दिखा। इसकी वजह दूसरी तिमाही में कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजें हैं। मोंगोडीबी एक अमेरिकी डेटाबेस सॉफ्टेवयर कंपनी है। कंपनी ने आगे भी बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। इससे इनवेस्टर्स ने स्टॉक में जमकर निवेश किया, जिससे इसकी कीमतों में जबर्दस्त तेजी आई।

रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़ा

MongoDB का रेवेन्यू 31 जुलाई को खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर 24 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस 4.70 करोड़ डॉलर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 5.45 करोड़ डॉलर के नेट लॉस से कम है। मोंगोडीबी एटलस की सेल्स साल दर साल आधार पर 29 फीसदी बढ़ी। यह कंपनी की क्लाउड डेटाबेस सर्विस है।

5000 नए कस्टमर्स बनाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें