Adani Green Outlook : मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार, 10 फरवरी को अडानी ग्रीन सहित अडानी ग्रुप की आठ कंपनियों की रेटिंग की पुष्टि की है। मूडीज ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुकर बदलकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। वहीं चार अन्य कंपनियों का आउटलुक स्टेबल बनाए रखा है। विवादित हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। मूडीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल); अडानी ग्रीन एनर्जी (यूपी) लिमिटेड, परमपूज्य सोलर एनर्जी प्रा. लि., प्रयत्न डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अडानी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-1); अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड (एटीएसओएल) और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) का आउटलुक स्टेबल से निगेटिव कर दिया है।
स्टेबल है इन 4 कंपनियों का आउटलुक
इसके अलावा अडानी ग्रुप की चार कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्रा. लि., अडानी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप (AGEL RG-2) और अडानी ट्रांसमिशन रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (ATL RG1) का आउटलुक स्टेबल बरकरार रखा है। AGEL RG-2 में Wardha Solar (Maharashtra) Private Limited, Kodangal Solar Parks Private Limited, Adani Renewable Energy (Rj) Limited शामिल हैं।
ATL RG1 में बाड़मेर पावर ट्रांसमिशन (Barmer Power Transmission Service), रायपुर-राजनंदगांव-वरोरा ट्रांसमिशन (Raipur-Rajnandgaon-Warora Transmission), सीपत ट्रांसमिशन लि. (Sipat Transmission Limited), थार पावर ट्रांसमिशन सर्विस (Thar Power Transmission Service), हदोती पावर ट्रांसमिशन सर्विस (Hadoti Power Transmission Service) और छत्तीसगढ़-डब्ल्यूआर ट्रांसमिशन लि. (Chhattisgarh-WR Transmission) शामिल हैं।
क्यों बदली एजीईएल की रेटिंग
मूडीज ने कहा, “AGEL की सीनियर सिक्योर्ड बॉन्ड रेटिंग से लंबी अवधि के पीपीए के सहारे उचित कैश फ्लो, बड़ा और डायवर्सिफाइड सोलर और विंड पावर का पोर्टफोलियो और उसकी वित्तीय स्थिति का पता चलता है।” रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, कंपनी के बड़े कैपिटल स्पेंडिंग प्रोग्राम और स्पॉन्सर सपोर्ट पर निर्भरता को देखते हुए एजीईएल के आउटलुक को निगेटिव कर दिया गया है। इसकी वजह से कर्ज और शेयरहोल्डर लोन है।
इसके साथ ही, मार्च 2025 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की 2.7 अरब डॉलर की रिफाइनेंसिंग की जरूरतों को भी ध्यान में रखा गया है।
AGEL RG-1 के आउटलुक को निगेटिव करने के पीछे दिसंबर, 2024 में मैच्योर हो रहे 50 करोड़ करोड़ डॉलर के बॉन्ड की रिफाइनेंसिंग के रिस्क को जिम्मेदार बताया गया है।