10 फरवरी को खत्म हुआ हफ्ता काफी वोलेटाइल रहा। FIIs की तरफ से जारी बिकवाली, रेपो रेट में बढ़त, अडानी संकट और मिलेजुले Q3 नतीजों के प्रभावित इस हफ्ते में बाजार एक दायरे में घूमता दिखा। बीते हफ्ते Sensex 159.18 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 60682.7 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 17856.5 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स, बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। ये दोनों इंडेक्स 1.4 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।