Get App

60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 64% तक की बढ़त, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी जब तक 17551 के ऊपर टिका हुआ है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। निफ्टी का पहला लक्ष्य 18000 का नजर आ रहा है। अगर ये हासिल हो जाता है तो फिर अगला लक्ष्य 18300 का होगा

Rakesh Patilअपडेटेड Feb 11, 2023 पर 12:57 PM
60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 64% तक की बढ़त, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
ट्रेडर्स के लिए अब 17900 का स्तर इमीडीएट ब्रेकआउट लेवल नजर आ रहा है। अगर निफ्टी ये लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें 18200 का स्तर देखने को मिल सकता है

10 फरवरी को खत्म हुआ हफ्ता काफी वोलेटाइल रहा। FIIs की तरफ से जारी बिकवाली, रेपो रेट में बढ़त, अडानी संकट और मिलेजुले Q3 नतीजों के प्रभावित इस हफ्ते में बाजार एक दायरे में घूमता दिखा। बीते हफ्ते Sensex 159.18 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 60682.7 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 17856.5 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स, बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। ये दोनों इंडेक्स 1.4 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने बीते हफ्ते की बाजार की चाल पर बात करते हुए कहा कि हफ्ते के दौरान-सेंसेक्स निफ्टी की चाल सपाट ही रही है। हालांकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो 10 फरवरी को बीते हफ्ते में BSE के मेटल और पावर इंडेक्स में भारी गिरावट देखने के मिली है जबकि BSE हेल्थ केयर, आईटी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि बीते हफ्ते भारतीय बाजार में FPI फ्लो निगेटिव रहा है। इसके अलावा अब तक आए निफ्टी 50 कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे भी उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। आरबीआई ने भी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़त कर दी है। इसके साथ ही कोर महंगाई को लेकर अपनी चिंता जताई है। इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 86-87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास दिख रहा है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों का मौसम लगभग समाप्ति के करीब होने के साथ ही अब बाजार की नजर घरेलू और ग्लोबल मैक्रो फैक्टर्स पर रहेगी।

अगल-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते BSE मेल इंडेक्स में 4.3 फीसदी की, पावर इंडेक्स में 3.3 फीसदी की, एनर्जी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, BSE रियल्टी ने 2.5 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स ने 2 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें