इन 5 रियल्टी शेयरों पर रखें नजर, बड़ी तेजी की उम्मीद; मॉर्गन स्टेनली ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह तेजी 2021 में एवरेज सेलिंग प्राइस ग्रोथ के मामले में शुरू हुई थी। वैसे तो इस सेक्टर के लिए सेंटिमेंट पॉजिटिव है लेकिन कुछ गिरावट की गुंजाइश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
हालांकि मॉर्गन स्टेनली रियल्टी सेक्टर को लेकर सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन उसने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में गिरावट की गुंजाइश भी मौजूद है।

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर बुलिश आउटलुक बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत मैक्रो और अनुकूल उद्योग स्ट्रक्चर की मदद से रियल एस्टेट सेक्टर की तेजी, एक मल्टी ईयर फिनोमेनन में बदल सकती है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह तेजी 2021 में एवरेज सेलिंग प्राइस ग्रोथ के मामले में शुरू हुई थी। रिजीलिएंट मैक्रोज, लोअर लेवरेज, इंडस्ट्री कंसोलिडेशन और मूल्य वृद्धि के कारण मजबूत मांग से मदद मिली है। रियल एस्टेट क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए, मॉर्गन स्टेनली ने 5 रियल्टी शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस बढ़ा दिया है...

Prestige Estates: ब्रोकरेज फर्म ने प्रेस्टीज एस्टेट्स के लिए अपना टार्गेट प्राइस लगभग तीन गुना बढ़ा दिया। पहले यह 524 रुपये था लेकिन अब इसे 1,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। हालांकि ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपनी "ओवरवेट" कॉल बरकरार रखी है।

DLF: मॉर्गन स्टेनली ने DLF के लिए "ओवरवेट" कॉल रखते हुए टार्गेट प्राइस 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 770 रुपये कर दिया है।


Macrotech Developers: इस स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस को करीब 68 प्रतिशत बढ़ाकर 960 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। वहीं रेटिंग 'इक्वल वेट' रखी है।

Godrej Properties: इस स्टॉक के लिए भी मॉर्गन स्टेनली ने 'इक्वल वेट' रेटिंग रखी है और टार्गेट प्राइस 51 प्रतिशत बढ़ाकर 2050 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Sheetal Universal IPO Listing: 7% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, आईपीओ के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

Oberoi Realty: ओबेरॉय रियल्टी के लिए ब्रोकरेज ने रेटिंग डाउनग्रेड करके "अंडरवेट" कर दी है। हालांकि टार्गेट प्राइस के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। टार्गेट प्राइस को 885 रुपये से बढ़ाकर 1180 रुपये कर दिया है।

हालांकि ब्रोकरेज हाउस रियल्टी सेक्टर को लेकर सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन उसने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में गिरावट की गुंजाइश भी मौजूद है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 11, 2023 10:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।