Sheetal Universal IPO Listing: बिस्किट-केक कंपनियों को मूंगफली, मसाले इत्यादि सप्लाई करने वाली शीतल यूनिवर्सल (Sheetal Universal) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम भाव पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 179 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 70 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज NSE SME पर इसकी 75 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Sheetal Universal Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमी नहीं। उछलकर यह 78.75 रुपये (Sheetal Universal Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते यह फिसलकर 75 रुपये पर आकर बंद हुआ यानी पहले दिन आईपीओ निवेशक 7 फीसदी मुनाफे में हैं।
Sheetal Universal IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
शीतल यूनिवर्सल का 23.80 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-6 दिसंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 179.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 129.73 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 34 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ के पैसों को भरने में होगा।
Sheetal Universal के बारे में डिटेल्स
शीतल यूनिवर्सल मूंगफली, तिल, मसाले और अनाज जैसे कृषि प्रोडक्ट्स सोर्सिंग, प्रोसेसिंग और सप्लाई करती है। यह पीनट बटर, बिस्किट्स, केक्स, चॉकलेट और फूड प्रोडक्ट्स के मैनुफैक्चरर्स की जरूरतें पूरी करती है। इसका मैनुफैक्चरिंह और प्रोसेसिंग यूनिट गुजरात के जामनगर में है। यह एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी और इंडियन ऑयल सीड्स एंड प्रोड्यूस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की सदस्य है। इसके ग्राहक न सिर्फ भारत में हैं बल्कि रुस, इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम, यूएई, ईरान, अल्जीरिया, इजराइल, टर्की और इजिप्ट में भी हैं।