Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का असर (Hindenburg Research Impact) थमता नहीं दिख रहा है। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आज भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है अधिकतर लोअर सर्किट पर फिसल गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पॉवर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी ने लोअर सर्किट छू लिया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों पर दबाव और बढ़ा। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिटीग्रुप (Citigroup) की वेल्थ इकाई ने अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज की वैल्यू को जीरो कर दिया है। इसका मतलब इन सिक्टोरिटीज की गारंटी पर कोई कर्ज नहीं मिलेगा। इसके एक दिन पहले स्विस लेंडर क्रेडिट स्वीस की प्राइवेट बैंकिंग इकाई ने भी ऐसा फैसला लिया यानी अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज की वैल्यू जीरो कर दी।