दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगस्त 2025 के MOSt सिग्नेचर मॉडल पोर्टफोलियो अपडेट में तीन नए स्टॉक्स जोड़े और तीन को बाहर किया है। ब्रोकरेज ने HDFC Bank, Paytm और Vishal Mega Mart को शामिल करते हुए PNB, CAMS और Trent को हटाया है। यह 20 स्टॉक्स का हाई-कन्विक्शन मॉडल पोर्टफोलियो है।
