कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के स्टॉक में गड़बड़ियों के आरोप सामने आने के बाद मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने 500 डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ बात कर फंड हाउस की इनवेस्टमेंट पॉलिसी और जोखिम को नियंत्रित करने से जुड़े उपायों के बारे में चर्चा की है। इस कॉल में मैनेजमेंट की तरफ से मोतीलाल ओसवाल AMC के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल, CIO निकेत शाह और CBO अखिल चतुर्वेदी आदि शामिल हुए। इन प्रतिनिधियों ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को आश्वासन दिया कि फंड हाउस और इसके फंड मैनेजर्स ने कुछ गलत नहीं किया और किसी को नौकरी से नहीं हटाया गया है।