Zomato और Swiggy पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, जेफरीज को भी जोमैटो में नजर आ रहा दम, जानिए वजह

QUICK COMMERCE SEGMENT : MOFSL , Zomato पर बुलिश है। Zomato ने QIP के जरिए 8500 करोड़ रुपए जुटाये हैं। MOFSL Swiggy पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज ने Swiggy के IPO में एंकर निवेशक बनकर 21.55 लाख शेयर खरीदे हैं। Zepto में भी MOFSL का निवेश है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज भी जोमैटो को लेकर बुलिश है। जेफरीज को लगता है कि आने वाले समय में ज़ोमैटो के नए ग्राहक बढ़ते दिखेंगे जो कंपनी के लिए विकास का अवसर पेश करेंगे। ज़ोमैटो ने हाल ही में अपना 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप लॉन्च किया है, जो बाहर जाने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है।

QUICK COMMERCE STOCKS : पिछले कुछ समय क्विक कॉमर्स सेगमेंट (QUICK COMMERCE SEGMENT) पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस बुलिश है। Zomato, Zepto, Swiggy पर ब्रोकरेज हाउस जमकर निवेश किया है। MOFSL क्विक कॉमर्स क्यों इतना बुलिश है और कितना निवेश किया है। आइए इस डालते हैं एक नजर। MOFSL , Zomato पर बुलिश है। Zomato ने QIP के जरिए 8500 करोड़ रुपए जुटाये हैं। MOFSL ने इस QIP में 21 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1785 करोड़ रुपए डाले हैं। कई MF के जरिए QIP के 1785 करोड़ रुपए का यह निवेश हुआ है।

MOFSL Swiggy पर भी बुलिश है। ब्रोकरेज ने Swiggy के IPO में एंकर निवेशक बनकर 21.55 लाख शेयर खरीदे हैं। इसमें 390 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 84 करोड़ रुपए का निवेश किया है। Swiggy में ब्रोकरेज ने प्री-IPO में भी निवेश किया। अब इस निवेश की कीमत 129 करोड़ रुपए हो गई है।

Zepto में भी MOFSL का निवेश है। Zepto ने पिछले हफ्ते में 35 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई है। फैमिली ऑफिस ने भी 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। MOFSL क्विक कॉमर्स (QCom)सेगमेंट पर क्यों बुलिश है इस पर नजर डालें तो MOFSL का मानना है कि QCom भारत में शॉपिंग का तरीका बदल रहा है। यह 21वीं सदी का सबसे बड़ा गेमचेंजर है। उसका मानना है कि क्विक कॉमर्स से संगठित रिटेल सेक्टर की तस्वीर बदलेगी। एक ही जगह ग्राहक को सभी सेवा उपलब्ध होंगी। ग्रोसरी से लेकर कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तक सब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।


Zomato के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 03.00 बजे के आसपास एनएसई पर 5.83 रुपए यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 280 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 287.49 रुपए और दिन का लो 273.62 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 65,808,961 शेयर और मार्केट कैप 247,223 करोड़ रुपए के आसपास दिख रहा है। 1 हफ्ते में ये शेयर 4.84 फीसदी और 1 महीने में 10.01 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक ये शेयर 125.55 फीसदी और एक साल में 145 फीसदी भागा है।

Brokerage on Liquor Stocks: लिकर शेयरों को चढ़ा तेजी का नशा, शराब शेयरों पर ब्रोकरेज भी हैं बुलिश

जेफरीज भी जोमैटो को लेकर बुलिश है। जेफरीज को लगता है कि आने वाले समय में ज़ोमैटो के नए ग्राहक बढ़ते दिखेंगे जो कंपनी के लिए विकास का अवसर पेश करेंगे। ज़ोमैटो ने हाल ही में अपना 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप लॉन्च किया है, जो बाहर जाने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार अगले दशक के लिए थीम है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ज़ोमैटो के नए वेंचर को लेकर आशावादी नजरिया दिखाया है क्योंकि उसे सप्लाई की समस्य से जूझ रहे बाजार में मजबूत अवसर उभरने की उम्मीद है। इस के ध्यान में रखते हुए जेफरीज ने ज़ोमैटो पर 335 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ अपनी 'खरीद' कॉल दोहराई है जो गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 17 फीसदी से ज्यादा की बढ़त की संभावना को दर्शाता है।

Swiggy की बात करें तो ये शेयर एनएसई पर 20.85 रुपए यानी 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ 471 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 493.50 रुपए और दिन का लो 454.60 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 15,620,465 शेयर और मार्केट कैप 106,080 करोड़ रुपए है। यह शेयर पिछले 1 हफ्ते में 13.63 फीसदी भागा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।