Stock to Buy: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड (Ellenbarrie Industrial Gases Ltd) पर कवरेज शुरू किया है। उसने पर 'Buy' की रेटिंग देते हुए ₹680 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है। यह शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 31% की बढ़त दिखाता है।