Get App

Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इस गैस स्टॉक को दी खरीदने की सलाह, बुल केस में दिख सकती है 60% की तेजी

Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इंडस्ट्रियल गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने ₹680 का टारगेट दिया है और बुल केस में ₹836 तक बढ़त की संभावना जताई है, यानी मौजूदा प्राइस से 60% तक उछाल। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 7:18 PM
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने इस गैस स्टॉक को दी खरीदने की सलाह, बुल केस में दिख सकती है 60% की तेजी
भारत में इंडस्ट्रियल गैस की डिमांड 2024 में 1.3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2028 तक 1.75 बिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है।

Stock to Buy: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड (Ellenbarrie Industrial Gases Ltd) पर कवरेज शुरू किया है। उसने पर 'Buy' की रेटिंग देते हुए ₹680 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है। यह शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 31% की बढ़त दिखाता है।

एलेनबैरी का बिजनेस मॉडल

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का बिजनेस मॉडल मजबूत क्लाइंट रिटेंशन और ऊंचे एंट्री बैरियर्स पर आधारित है। इंडस्ट्रियल गैसें कोर सेक्टर से जुड़ी होती हैं और इनके लिए लॉन्ग-टर्म पाइपलाइन कॉन्ट्रैक्ट्स होते हैं। यही वजह है कि यह बिजनेस स्थिर रहता है।

इंडस्ट्रियल गैस की बढ़ती डिमांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें