Bulk Deals: मोतीलाल ओसवाल MF ने जियो फाइनेंशियल में 754.4 करोड़ के शेयर खरीदे, इस हफ्ते ये रहीं प्रमुख डील्स

Jio Financial Services में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये 750 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंजों के आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3.72 करोड़ शेयर 202.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं। ये हिस्सा खरीद जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर है

अपडेटेड Aug 26, 2023 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
UNO Minda में प्रोमोटर निर्मल कुमार मिंडा ने 74.46 लाख इक्विटी शेयर या 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी 602.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है

Bulk Deals: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाले रिलायंस समूह (Reliance group) की अलग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) में 750 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंजों पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 202.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.72 करोड़ शेयर खरीदे हैं। जो जियो फाइनेंशियल में पेड-अप इक्विटी के 0.58 प्रतिशत के बराबर है। यह हिस्सेदारी खरीद 754.4 करोड़ रुपये की थी।

25 अगस्त को जियो फाइनेंशियल के शेयर 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 214.50 रुपये पर बंद हुए।

एंटफिन ने पेटीएम में बेची हिस्सेदारी


एंटफिन द्वारा ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी बिक्री के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) भी 0.6 प्रतिशत गिरकर 899.20 रुपये पर आ गया। चीनी अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप के स्वामित्व वाली विदेशी निवेशक Antfin (Netherlands) Holding B V ने पेटीएम (Paytm) ऑपरेटर में 2.27 करोड़ इक्विटी शेयर या 3.59 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

एंटफिन ने औसतन 895.20 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर बेचे, जिनकी कीमत 2,037.01 करोड़ रुपये थी। जून 2023 तक एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग के पास पेटीएम में 23.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हालांकि Societe Generale ने 59.87 लाख शेयर और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 895.20 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पेटीएम में 39.96 लाख शेयर खरीदे हैं।

Technical View : बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव, 19000 का सपोर्ट टूटने पर Nifty में आएगी और गिरावट

UNO Minda में बिकी हिस्सेदारी

भारी वॉल्यूम के बीच यूएनओ मिंडा 2 प्रतिशत गिरकर 592.85 रुपये पर आ गया। जिससे लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। प्रोमोटर निर्मल कुमार मिंडा ने ऑटो एंसीलरी कंपनी में 74.46 लाख इक्विटी शेयर या 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी 602.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है। हिस्सेदारी बिक्री 448.27 करोड़ रुपये की थी।

जून 2023 तक कंपनी में निर्मल की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 22.54 प्रतिशत थी और पूरे प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 70.05 प्रतिशत थी।

Amber Enterprises India में सिंगापुर सरकार ने खरीदा हिस्सा

अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (Amber Enterprises India) एक और सत्र के लिए फोकस में रहा। हाई वॉल्यूम के बीच ये शेयर आधा प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,785.95 रुपये पर आ गया। सिंगापुर सरकार ने भारत में HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) उद्योग के लिए समाधान उपलब्ध कराने वाले अंबर एंटरप्राइजेज में 2,800 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 7.25 लाख शेयर या 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। हिस्सेदारी की खरीद 203.06 करोड़ रुपये की थी।

हालांकि Ascent Investment Holdings Pte Limited ने अंबर में 12.6 लाख शेयर या 3.74 प्रतिशत हिस्सेदारी उसी कीमत पर बेच दी है, जिसकी कीमत 352.95 करोड़ रुपये है।

जून 2023 तक Ascent के पास अंबर में 9.76 प्रतिशत हिस्सेदारी या 32.88 लाख शेयर थे, जबकि पिछले सत्र में, सिंगापुर सरकार ने अंबर में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी या 4.05 लाख शेयर लिये थे।

GI Engineering में GG Engineering ने बेची हिस्सेदारी

जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस (GI Engineering Solutions) इस पूरे सप्ताह सक्रिय रहा। इसकी वजह ये रही कि निवेशक जीजी इंजीनियरिंग (GG Engineering) ने चालू सप्ताह के सभी सत्रों में जीआई इंजीनियरिंग में हिस्सेदारी बेचना जारी रखा। जीजी इंजीनियरिंग ने 11.95 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 12.93 लाख शेयर या 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

पिछले पांच दिनों में, जीजी इंजीनियरिंग ने जीआई इंजीनियरिंग में कुल 1.36 करोड़ शेयर या 15.88 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। जबकि इनके पास जून 2023 तक 2.1 करोड़ शेयर या 24.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Aug 26, 2023 9:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।