Get App

MTAR Technologies:बीते एक साल में 22% फिसला है स्टॉक, क्या अभी खरीदारी का शानदार मौका है?

MTAR Technologies का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 14 करोड़ हो गया जो करीब दोगुना है। लेकिन इसमें तिमाही दर तिमाही आधार पर 14 फीसदी गिरावट आई। साल दर साल आधार पर कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। एग्जिक्यूशन भी अच्छा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 1:15 PM
MTAR Technologies:बीते एक साल में 22% फिसला है स्टॉक, क्या अभी खरीदारी का शानदार मौका है?
27 मई को इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली।

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के चौथी तिमाही के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट दिखा है। हालांकि, कंपनी ने अपने रेवेन्यू और एबिड्टा मार्जन आउटलुक में कमी की है। लेकिन, भविष्य को लेकर वह उत्साहित है। कंपनी को बड़े ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है। इससे रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 28.1 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये रही। एबिड्टा मार्जिन साल दर साल आधार पर 590 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा।

चौथी तिमाही में प्रॉफिट 14 करोड़ रुपये

MTAR Technologies का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 14 करोड़ हो गया जो करीब दोगुना है। लेकिन इसमें तिमाही दर तिमाही आधार पर 14 फीसदी गिरावट आई। साल दर साल आधार पर कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। एग्जिक्यूशन भी अच्छा रहा है। हालांकि, कंपनी की ऑर्डरबुक FY25 की तीसरी तिमाही के 1,030 करोड़ रुपये से घटकर चौथी तिमाही में 979.4 करोड़ रुपये रह गई। ऑर्डर बुक में क्लीन एनर्जी की ज्यादा हिस्सेदारी रही। इसके बाद एयरोस्पेस की हिस्सेदारी रही।

रेवेन्यू ग्रोथ 25 फीसदी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें