एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के चौथी तिमाही के प्रदर्शन में इम्प्रूवमेंट दिखा है। हालांकि, कंपनी ने अपने रेवेन्यू और एबिड्टा मार्जन आउटलुक में कमी की है। लेकिन, भविष्य को लेकर वह उत्साहित है। कंपनी को बड़े ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है। इससे रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 28.1 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये रही। एबिड्टा मार्जिन साल दर साल आधार पर 590 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा।