MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में 7 अक्टूबर को 5 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने MTNL के ऋण खातों को 30 जून से किस्तों और ब्याज का भुगतान न करने के कारण सब-स्टैंडर्ड NPA घोषित किया है। SBI ने हाल ही में शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा था कि 30 सितंबर तक MTNL ऋण खाते पर कुल बकाया 325.52 करोड़ रुपये था। बैंक उन खातों को NPA-सब-स्टैंडर्ड के रूप में क्लासिफाई करते हैं, जिनका डिफॉल्ट पीरियड 12 महीने से कम है और जो बकाया चुकाने की क्षमता रखते हैं।
