MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड के शेयरों में 5 फरवरी को दिन में 20 प्रतिशत तक की बंपर तेजी दिखी। शेयर ने बीएसई पर 57.16 रुपये पर अपर प्राइस बैंड हिट किया लेकिन सर्किट नहीं लगा। कारोबार बंद होने पर शेयर 17.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 56.06 रुपये पर सेटल हुआ। वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी के एसेट मॉनेटाइजेशन प्लांस को लेकर आशावाद के चलते शेयर में तेजी आई। साथ ही एक वजह यह भी है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 के भाषण में चुनिंदा सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के मकसद से एक नई योजना की घोषणा की।