Get App

MTNL के शेयर पर टूटे निवेशक, लगाई 17% की छलांग; इंट्राडे में अपर प्राइस बैंड हुआ हिट

MTNL Share Price: भारी कर्ज के बोझ तले दबी MTNL के लोन अकाउंट्स को पिछले साल अक्टूबर में ज्यादातर सरकारी बैंकों ने एनपीए के तौर पर क्लासिफाई किया था। MTNL पर कई बैंकों का 31,944.51 करोड़ रुपये का कर्ज है। शेयर पिछले एक सप्ताह में 24 प्रतिशत मजबूत हो चुका है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 4:15 PM
MTNL के शेयर पर टूटे निवेशक, लगाई 17% की छलांग; इंट्राडे में अपर प्राइस बैंड हुआ हिट
MTNL के शेयर में तेजी का यह लगातार दूसरा दिन रहा।

MTNL Stock Price: कर्ज में डूबी सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड के शेयरों में 5 फरवरी को दिन में 20 प्रतिशत तक की बंपर तेजी दिखी। शेयर ने बीएसई पर 57.16 रुपये पर अपर प्राइस बैंड हिट किया लेकिन सर्किट नहीं लगा। कारोबार बंद होने पर शेयर 17.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 56.06 रुपये पर सेटल हुआ। वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी के एसेट मॉनेटाइजेशन प्लांस को लेकर आशावाद के चलते शेयर में तेजी ​आई। साथ ही एक वजह यह भी है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 के भाषण में चुनिंदा सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के मकसद से एक नई योजना की घोषणा की।

इसके बाद सभी टेलिकॉम शेयरों में रैली दिखी। बीएसई टेलिकॉम इंडेक्स 1.4 प्रतिशत बढ़कर 2,806 पर पहुंच गया। MTNL के शेयर में तेजी का यह लगातार दूसरा दिन रहा। एक दिन पहले 4 फरवरी को बीएसई पर शेयर ने 6 प्रतिशत का उछाल देखा था। शेयर पिछले एक सप्ताह में 24 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

एसेट मॉनेटाइजेशन में मदद के लिए सरकार कमिटेड

बजट 2025 की घोषणाओं पर CNBC-TV18 के साथ चर्चा के दौरान डिपार्टमेंट ऑफ डिसइनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी अरुणीश चावला ने MTNL और BSNL को उनके एसेट्स के मॉनेटाइजेशन में मदद करने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी। एसेट मॉनेटाइजेशन की मदद से वैल्यू अनलॉक की जा सकेगी, देनदारियों को खत्म किया जा सकेगा और सेक्टर में फिर से जान फूंकी जा सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें