Diwali Muhurat Trading: दिवाली का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी खास होता है। इस दिन शेयर बाजार सुबह नहीं, बल्कि शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। सालों से दिवाली के दिन यह परंपरा चली आ रही है। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। आप किसी आम दिन की तरह ही इस एक घंटे की ट्रेडिंग में शेयर खरीद और बेच सकते हैं। आंकड़ों की मानें तो अधिकतर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार, निवेशकों को पैसा बनाकर देता है। आइए आंकड़ों से इसे समझते हैं
पिछले 5 साल से सेंसेक्स लगातार उछला
पिछले साल 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स बस एक घंटे में 524 अंक चढ़कर बंद हुआ था। जबकि 2021 में सेंसेक्स ने इस दिन करीब 296 अंक की छलांग लगाई थी। इनफैक्ट, पिछले 5 सालों से- यानी 2018, 19, 2020, 21 और 2022 हर साल मूहुर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स में इस दौरान 0.37% से लेकर 0.88% तक की उछाल आई है।
वहीं अगर पिछले 15 साल की बात करें तो इस दिन 12 बार शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि सिर्फ बार 3 बार मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार गिरा है। इसमें 2012 में 0.3 फीसदी, 2016 में 0.04 फीसदी और 2017 में 0.6 फीसदी बाजार गिरा था।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्यों होती है?
दरअसल हिंदू कैलेंडर के मुताबिक दिवाली के दिन से ही नए साल की शुरुआत हो जाती है। नए साल को सम्वत (Samvat) भी कहा जाता है। तो इसी नए सम्वत के मौके पर यह ट्रेडिंग होती है और इस दिन शेयर खरीदना शुभ माना जाता है। इस साल 12 नवंबर से सवंत 2080 शुरू हो रहा है। तो इसी मौके पर शाम सवा 6 से सवा 7 बजे मुहू्र्त ट्रेडिंग होगी। वहीं इसके पहले 15 मिनट का प्री-मार्केट सेशन होगा।
इस बार बाजार की कैसी रह सकती है चाल?
निवेशकों को इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर क्या उम्मीदें रखनी चाहिए? इस सवाल पर स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याति ने कहा कि भारतीय शेयरों के लिए उनका नजरिया पॉजिटिव है। अमेरिका से ब्याज दरों के पीक पहुंचने का संकेत मिल रहा है, इससे भी बाजार को सपोर्ट मिलेगा। सुनील ने कहा कि सोना और इक्विटी मार्केट दोनों के आने वाले महीनों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि अगर 2024 में अमेरिका की इकोनॉमी मंदी में जाती है, तो सोने का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रह सकता है। हालांकि भारतीय शेयर बाजार रिटर्न के मामले में सोने के साथ ग्लोबल मार्केट को भी मात दे सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।