Muhurat Trading Block Deal: शेयर बाजार आज 1 नवबंर की शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे तक खुला रहेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है। NSE और BSE दोनों एक्सचेजों पर हर साल दिवाली पर एक घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजित किया जाता है। इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहते है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, मुहूर्त वह समय होता है जब ग्रहों की स्थिति शुभ होती है, जिससे सौभाग्य और समृद्धि की संभावनाएं बनती हैं। कई निवेशक इस समय शेयर बाजार में निवेश करने को शुभ मानते हैं।
