Get App

मुहूर्त ट्रेडिंग : शाम 06:00 बजे से लेकर 07:15 बजे तक खुलेगा बाजार, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Muhurat Trading : निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,355 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,327 और 19,280 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,449 फिर 19,477 और 19,524 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,590 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,495 और 43,341 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2023 पर 3:04 PM
मुहूर्त ट्रेडिंग : शाम 06:00 बजे से लेकर 07:15 बजे तक खुलेगा बाजार, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Muhurat Trading : शुक्रवार को निफ्टी पुट कॉल रेशियो 1.04 के स्तर पर बंद हुआ। ये पिछले सत्र में 0.99 पर बंद हुआ था। 1 से ऊपर का पीसीआर बताता है कि पुट साइड का वॉल्यूम, कॉल साइड के वॉल्यूम से ज्यादा है, जो आम तौर पर मंदी की भावना का संकेत होता है

Trade setup for Muhurat Trading : निफ्टी को 19,450-19,500 के जोन में कड़े रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। यह निफ्टी का 50-डे EMA (exponential moving average) भी है। दूसरी तरफ 19,370 के स्तर पर स्थित 21-डे EMA ने निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट लेवल का काम किया है। उसके बाद 19,300 पर स्थित 100-डे EMA पर निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट है। बाजार जानकारों का कहना है कि टेक्निकल और फंडामेंटल मजबूती को देखने हुए लगता है कि निफ्टी में तेजी जारी रहेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 19,550-19,600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी में वोलैटिलीटी के बीच एक दायरे में कारोबार (रेंजबाउंड कारोबार) होता दिख सकता है।

पिछले कारोबारी दिन यानी 10 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 72 अंक बढ़कर 64,905 पर और निफ्टी 30 अंक बढ़कर 19,425 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक फॉर्मेशन किया था जो पिछले दो हफ्तों के लोअर हाईज को नकार रहा था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने पिछले पूरे दिन वोलैटिलिटी दिखाई और 21-डे ईएमए से ऊपर पहुंच गया। हालांकि, 19,500 पर काफी ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। ऐसे में लगता है कि निफ्टी को ऊपर की तरफ 19,500 पर बड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। नीचे की तरफ 19,400 पर भारी पुट राइटिंग से संकेत मिलता है कि ये लेवल निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम कर सकता है। रूपक डे का मनना है कि मुहूर्त ट्रेंडिंग में निफ्टी एक दायरे में कारोबार करता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें