Trade setup for Muhurat Trading : निफ्टी को 19,450-19,500 के जोन में कड़े रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। यह निफ्टी का 50-डे EMA (exponential moving average) भी है। दूसरी तरफ 19,370 के स्तर पर स्थित 21-डे EMA ने निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट लेवल का काम किया है। उसके बाद 19,300 पर स्थित 100-डे EMA पर निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट है। बाजार जानकारों का कहना है कि टेक्निकल और फंडामेंटल मजबूती को देखने हुए लगता है कि निफ्टी में तेजी जारी रहेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 19,550-19,600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी में वोलैटिलीटी के बीच एक दायरे में कारोबार (रेंजबाउंड कारोबार) होता दिख सकता है।