Get App

Stocks to BUY: ये 5 स्मॉलकैप शेयर अगले 12 महीनों में दे सकते हैं 210% तक का रिटर्न

Smallcap Stocks to BUY: अगर आप शेयर बाजार में दमदार कमाई की तलाश कर रहे हैं, तो स्मॉलकैप सेगमेंट में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आने वाले 12 महीनों में 128% से लेकर 210% तक का रिटर्न दे सकते हैं। ट्रेंडलाइन (Trendlyne) की ओर से जुटाए गए एनालिस्ट अनुमानों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स, मोबिक्विक, शिल्पा मेडिकेयर, आई.जी. पेट्रोकेमिकल्स और पैसालो डिजिटल जैसे स्टॉक्स अगले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 10:22 AM
Stocks to BUY: ये 5 स्मॉलकैप शेयर अगले 12 महीनों में दे सकते हैं 210% तक का रिटर्न
Stocks to BUY: राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Smallcap Stocks to BUY: अगर आप शेयर बाजार में दमदार कमाई की तलाश कर रहे हैं, तो स्मॉलकैप सेगमेंट में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आने वाले 12 महीनों में 128% से लेकर 210% तक का रिटर्न दे सकते हैं। ट्रेंडलाइन (Trendlyne) की ओर से जुटाए गए एनालिस्ट अनुमानों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स, मोबिक्विक, शिल्पा मेडिकेयर, आई.जी. पेट्रोकेमिकल्स और पैसालो डिजिटल जैसे स्टॉक्स अगले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। एनालिस्ट्स ने इन्हें "Strong Buy" की रेटिंग दी है। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टॉक्स आने वाले समय में धमाल मचा सकते हैं-

1. राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports)

ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 210% की बढ़त की संभावना दिखाता है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसका शेयर एनएसई पर 193.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। गोल्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

2. वन मोबीक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems)

ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, वन मोबीक्विक सिस्टम्स के शेयर को एक एनालिस्ट्स ने 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 150% की संभावित बढ़त का संकेत देता है। गुरुवार 17 अप्रैल को इसके शेयर एनएसई पर 279 रुपये के भाव पर बंद हुए। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाले इस कंपनी के शेयर इस साल अबतक करीब 53.74 फीसदी गिर चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें