Smallcap Stocks to BUY: अगर आप शेयर बाजार में दमदार कमाई की तलाश कर रहे हैं, तो स्मॉलकैप सेगमेंट में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आने वाले 12 महीनों में 128% से लेकर 210% तक का रिटर्न दे सकते हैं। ट्रेंडलाइन (Trendlyne) की ओर से जुटाए गए एनालिस्ट अनुमानों के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स, मोबिक्विक, शिल्पा मेडिकेयर, आई.जी. पेट्रोकेमिकल्स और पैसालो डिजिटल जैसे स्टॉक्स अगले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। एनालिस्ट्स ने इन्हें "Strong Buy" की रेटिंग दी है। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टॉक्स आने वाले समय में धमाल मचा सकते हैं-