Multibagger Stocks: स्मार्ट ग्रिड, गैस और इलेक्ट्रिसिटी जैसी मीटरिंग सर्विस देने वाली कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Genus Power Infrastructures Ltd) ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों कीमत 24,000% से भी अधिक बढ़ी है। इस धांसू रिटर्न देने के बावजूद शेयर में अभी मजबूती जारी है और गुरुवार 27 जुलाई को इसके शेयर 4.24% की उछाल के साथ 183.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
जीनस पावर ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया था कि उसने "जीनस मिजोरम एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड" नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया है। इसके बाद ही इसके शेयरों में यह तेजी आई है।
जीनस पावर के शेयर आज 27 जुलाई को बीएसई पर 183.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 20 साल पहले यह शेयर बीएसई पर सिर्फ 0.75 फीसदी के प्रभावी भाव पर मिल रहा था। तबसे अबतक इसकी कीमतों में करीब 24,320 फीसदी की बंपर तेजी आई है।
इसका मतलब है कि अगर आज से 20 साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 24,320% बढ़कर 2.44 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 42,000 रुपये इस शेयर में लगाए होते और आज तक उसे निकाला नहीं होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ 2 लाख रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।
जीनस पावर के शेयरों में सिर्फ इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 116.36 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि पिछले 3 साल में इस स्टॉक्स ने करीब 667% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।