Multibagger Shares: केमिकल सेक्टर में काम करने वाली गुलशन पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन 1,370.59 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.45% की तेजी के साथ बंद हुए। यह तेजी कंपनी की ओर से बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने के बाद आई है। गुलशन पॉलीओल्स ने कुछ समय पहले शेयरधारकों को 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। अब इसी बोनस इश्यू के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान के उद्देश्य से कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।
Gulshan Polyols ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "हम सूचित करना हैं कि कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 21 जून की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है। बोनस शेयर के तहत योग्य शेयरधारकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक 5 शेयर पर, 1 रुपये के फेस वाला वैल्यू एक शेयर अतिरिक्त जारी किया जाएगा।"
इस खबर के बाद शुक्रवार 2 जून को बीएसई पर Gulshan Polyols के शेयर 3.45% की तेजी के साथ 263.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने के शेयरों का भाव लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में यह 8.21% चढ़ा है।
हालांकि पिछले 3 साल में गुलशन पॉलीओल्स ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज से 3 साल पहले गुलशन पॉलीओल्स के शेयर बीएसई पर करीब 31.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 263.70 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 3 साल में इसके निवेशकों को 741% का धांसू रिटर्न मिला है।
Bonus Share क्या होता है?
किसी कंपनी के द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को दिया जाने वाले मुफ्त शेयर, बोनस शेयर कहलाता है। आम तौर पर कोई कंपनी डिविडेंड न दे पाने की स्थिति में अपने शेयर धारकों को इंसेंटिव के तौर पर बोनस शेयर जारी करती है। इसको अतिरिक्त शेयर भी कहा जा सकता है। इस बोनस शेयर के रेशियो का निर्धारण कंपनी का बोर्ड करता है।
बोनस शेयर के तहत 3 तारीखें काफी अहम होती हैं। ये हैं रिकॉर्ड डेट, एक्स डेट और इश्यू डेट। रिकॉर्ड डेट वह डेट होती है जिसके आधार पर किसको बोनस शेयर जारी किया जाएगा, इसका फैसला किया जाता है। इसका मतलब यह है कि जिनके पास रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं उनको ही बोनस शेयर जारी किया जाता है।
वहीं एक्स बोनस डेट उस तिथि को कहते है जो आम तौर पर रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले होती है। बोनस शेयर पाने की पात्रता हासिल करने के लिए किसी निवेशक के पास एक्स -डेट के कम से कम एक या दो दिन पहले कंपनी के स्टॉक की होल्डिंग होनी चाहिए।