Multibagger Penny Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक सुस्त पड़े रहते हैं और उनमें एकाएक बंपर तेजी का रुझान दिखता है। वहीं कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिनमें कभी भी पैसे लगाओ, पैसों की झमाझम बारिश होती है। ऐसा ही एक शेयर है ऑटो पार्ट्स बनाने वाली गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) का। इसके शेयरों ने महज 15 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया। पिछले कुछ महीने से यह सुस्त पड़ा है लेकिन पिछले साल 9 ही महीने में यह 240 फीसदी उछला था यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ गई। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म को इस पर अभी भी भरोसा बना हुआ है और पैसे लगाने की सलाह दी है। फिलहाल BSE पर यह 337.05 रुपये के भाव (Gabriel India Share Price) पर है।