Multibagger Penny Stocks: 8 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, लेकिन अब फटाफट बेचने की सलाह

Multibagger Penny Stocks: 8 रुपये के एक शेयर ने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। हालांकि अब इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है और यह मुनाफावसूली के चलते नहीं है। पिछले हफ्ते यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस लेवल से यह करीब 11 फीसदी फिसल चुका है। ब्रोकरेज ने इसे फटाफट पोर्टफोलियो से निकालने की सलाह दी है

अपडेटेड Aug 08, 2023 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Carborundum Universal के शेयरों ने महज 69 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है लेकिन अब एक्सपर्ट इसे फटाफट बेचने की सलाह दे रहे हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Penny Stocks: एबरेसिव्स और सेरामिक्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी कार्बोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal) के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। 20 साल में इसने महज 69 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। पिछले हफ्ते यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस हाई लेवल से अब तक यह करीब 11 फीसदी फिसल चुका है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक जून तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद इसमें अभी और गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने रेटिंग के साथ-साथ इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1160 रुपये (Carborundum Universal Share Price) पर बंद हुआ है।

    69 हजार का निवेश बन गया एक करोड़

    कार्बोरंडम यूनिवर्सल के शेयर 14 अगस्त 2003 को महज 7.96 रुपये में मिल रहा था। अब यह 14473 फीसदी ऊपर 8 अगस्त 2023 को 1160 रुपये पर है यानी कि निवेशक महज 69 हजार रुपये के निवेश पर 20 साल में करोड़पति बन गए। अब अगर शॉर्ट टर्म में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो इस साल यह 33 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। पिछले साल 29 अगस्त 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 765.60 रुपये पर था। इसके बाद एक साल से भी कम समय में यह करीब 70 फीसदी उछलकर 2 अगस्त 2023 को 1300 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी पर यहीं ब्रेक लग गया और इस हाई से अब तक यह करीब 11 फीसदी टूट चुका है।


    Multibagger IPO: लिस्टिंग को अभी एक महीना भी नहीं गुजरा, ढाई गुना से अधिक चढ़ गया यह शेयर

    Carborundum Universal में अब क्या है रुझान

    कार्बोरंडम यूनिवर्सल का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर जून तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 1200 करोड़ रुपये, शुद्ध प्रॉफिट 44 फीसदी उछलकर 110 करोड़ रुपये और EBITDA भी 33 फीसदी चढ़कर 170 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट में चीन से बढ़ती सप्लाई और कुछ विदेशी बाजारों में कमजोरी के चलते इसका रेवेन्यू ग्रोथ सुस्त रहा। हालांकि एबरेसिव्स और सेरामिक्स में बढ़ते मुनाफे के चलते EBITDA मार्जिन में 2.90 फीसदी की तेजी आई।

    Startup News: एक भी SaaS स्टार्टअप इस साल नहीं बनी यूनिकॉर्न, लेकिन एक गुड न्यूज भी है

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि एबरेसिव्स कारोबार आगे भी ऑटो, एग्रो प्रोसिसेंग, टियर-2 और टियर-3 शहरों में हाउसिंग डिमांड और एसएमई इंडस्ट्रियल क्लस्टर में रिकवरी के दम पर आगे बढ़ेगा। हालांकि नियर टर्म में यूरोप में कमजोरी और चीन से बढ़ती सप्लाई की चुनौतियां बनी हुई हैं जो इसकी वॉल्यूम ग्रोथ को झटका दे सकते हैं। इसके चलते ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर होल्ड कर दिया और टारगेट प्राइस भी 1318 रुपये से घटाकर 1300 रुपये कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Aug 08, 2023 4:43 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।