Multibagger Stock: एलुमिनियम और एलॉय कंडक्टर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अपार (Apar) के लिए मार्च तिमाही बहुत शानदार रही। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और सोमवार 8 मई को यह 12 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों को बेतहाशा रिटर्न दिया है और महज 10 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही अच्छा रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी यह शानदार निवेश साबित हुआ है और एक साल में इसने 490 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।